मुश्किल में सुब्रत राय, पटना हाईकोर्ट ने जारी किया गिरफ्तारी वॉरंट

subrata roy sahara

पटना। सहारा इंडिया प्रमुख सुब्रत राय की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है। आज शुक्रवार को पटना हाईकोर्ट ने उनके खिलाफ गिरफ्तारी वॉरंट जारी कर दिया है। कोर्ट में निवेशकों का पैसा नहीं लौटाने के मामले में बीते गुरुवार को सुनवाई के दौरान जस्टिस संदीप कुमार ने अंतरिम आवेदन को खारिज कर दिया। 

उन्हें आज 10:30 बजे कोर्ट में पेश होने को कहा गया था। कोर्ट ने पहले ही ये साफ कर दिया था कि अगर वह नहीं आए तो फिर उनकी गिरफ्तारी का वारंट जारी किया जाएगा लेकिन आज भी वो नहीं पहुंचे। अब इस मामले में 16 मई को फिर से सुनवाई होगी।

बता दें कि सहारा कंपनी ने कई स्कीम में हजारों उपभोक्ताओं से निवेश के नाम पर पैसा जमा करवाया था लेकिन अवधि पूरी होने के बाद भी पैसे नहीं लौटाए। इस मामले में 2000 से ज्यादा लोगों ने पटना हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी।

Back to top button