बैंकाक में रह रहे पवन मिश्रा ‘उप्र के रत्न’ अवार्ड से सम्मानित, गोरखपुर के हैं मूल निवासी

बैंकाक में रह रहे पवन मिश्रा

लखनऊ। आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश का गौरव बढ़ाने वाले रत्नों का सम्मान करने के लिए हिंदी न्यूज़ चैनल NEWS 18 Network द्वारा ‘उत्तर प्रदेश के रत्न’ अवार्ड से कई विभूतियों को सम्मानित किया गया।

इसी क्रम में भारत और थाईलैंड के संबंधों को और मजबूत बनाने में जुटे गोरखपुर जनपद के मूल निवासी पवन मिश्रा को भी ‘उत्तर प्रदेश के रत्न’ अवार्ड से विभूषित किया गया।

पवन मिश्रा की अनुपस्थिति में उनकी ओर से विज़न कम्युनिकेशन के युवा उद्यमी राघवेन्द्र राय ने अवार्ड प्राप्त किया।

पीएसजी के प्रबंध निदेशक व इंडो-थाई के संचालक पवन मिश्रा ने भारत और थाईलैंड के संबंधों को मजबूत बनाने में अहम कार्य किया है।

पवन मिश्रा ने भारत और थाईलैंड की पारंपरिक विरासत को सहेजने के लिए कई कार्यक्रमों का भी सफल आयोजन थाईलैंड में किया जिसमे बड़ी संख्या में भारतीयों व थाईलैंड वासियों ने भाग लिया।

थाईलैंड की राजधानी बैंकाक में रह रहे पवन मिश्रा ने वहां एक छोटे भारत की बसने का काम किया है। भारतीय परंपरा व कल्चर, भारतीय खान-पान, वेशभूषा आदि को प्रचलित करने में अपना योगदान दिया है।

Back to top button