आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप: टीम इंडिया सलामी जोड़ी के लिए कर रही है प्रयोग

रोहित-राहुल-शिखर

नई दिल्ली। भारत में होने वाले विश्वस्तरीय टूर्नामेंट आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारी क्रिकेट खेलने वाले सभी देशों की टीमों ने शुरू कर दी है। आयोजन में अब करीब सात महीने का समय बाकी है। टीमें अपने बेस्ट खिलाड़ियों के साथ अलग-अलग टूर्नामेंट खेल रही हैं।

भारतीय टीम भी इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेलना शुरू कर चुकी है। टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड कप से पहले यह एक तरह से आखिरी अंतरराष्ट्रीय टी-20 सीरीज होगी।

विराट कोहली और टीम प्रबंधन अपने प्रमुख खिलाड़ियों के अभ्यास से ज्यादा टीम संयोजन की तलाश में प्रयोग करने में व्यस्त है। इसका बड़ा उदाहरण सीरीज के पहले मुकाबले में देखने को मिला।

भारतीय टीम ने यहां अपने IN FORM स्टार सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को आराम के नाम पर बाहर बैठा दिया और शिखर धवन को मौका दिया। टीम का यह दांव पूरी तरह से फेल साबित हुआ और पूरा शीर्षक्रम ताश की पत्ते की तरह ढह गया।

आंकड़ों के मुताबिक रोहित शर्मा और केएल राहुल की जोड़ी ज्यादा बेहतर और प्रभावी है। रोहित और राहुल की जोड़ी ने अब तक 11 मुकाबले खेले हैं और 50 की औसत से 558 रन बनाए हैं।

वहीं शिखर-राहुल की जोड़ी ने सात मैचों में 43 की औसत से 306 रन बनाए हैं। इनके अलावा रोहित और शिखर की जोड़ी ने अब तक 52 मुकाबलों में 33 की औसत से 1743 रन बनाए हैं।

इन खिलाड़ियों के व्यक्तिगत प्रदर्शन को देखें तो जुलाई 2019 के बाद रोहित ने 14 मैचों में 34 की औसत और 144 की स्ट्राइक रेट से 442 रन बनाए हैं,

राहुल ने 18 मैचों में 44 की औसत और 139 की स्ट्राइक रेट से 663 रन बनाए हैं और धवन ने 14 मैचों में 27 की औसत और 120 की स्ट्राइक रेट से 359 रन बनाए हैं। 

Back to top button