नवजोत सिंह सिद्धू की बहन का सनसनीखेज आरोप- मां को घर से निकाल दिया, लावारिस स्थिति में हुई मौत

navjot singh sidhu sister suman toor

चंडीगढ़। पंजाब कांग्रेस प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू की बड़ी बहन सुमन तूर ने उन पर बहुत ही गंभीर व सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। सुमन ने बताया कि नवजोत सिद्धू ने पिता के देहांत के बाद उनकी माता जी को घर से निकाल दिया था।

चंडीगढ़ में एक प्रेस कांफ्रेंस में सुमन तूर ने कहा कि पैसों के लिए नवजोत सिद्धू ने अपनी मां को लावारिस छोड़ दिया। 1989 में मां की दिल्ली रेलवे स्टेशन पर लावारिस स्थिति में मौत हो गई।

सुमन तूर ने कहा कि 1986 में सिद्धू ने मां को घर से निकाला और तीन साल बाद उनकी माता की लावारिस हालत में मौत हो गई। सुमन ने सिद्धू पर आरोप लगाते बताया कि उन्होंने बहुत ही बुरा समय देखा है।

उन्होंने कहा पिता के देहांत के बाद सिद्धू ने घर अपने नाम कर लिया था और उन्हें घर से निकाल दिया था। पैसों के पीछे सिद्धू ने परिवार खत्म कर दिया। जो इंसान अपने परिवार का नहीं हो सका वह किसी और का क्या होगा।

सुमन ने बताया कि परिवार के सुख दुख में वह कभी शामिल नहीं हुए। इतना ही नहीं जब गत 20 जनवरी को जब वह सिद्धू से मिलने गईं तो उन्होंने दरवाजा तक नहीं खोला और उनसे मुलाकात तक करने से इंकार कर दिया।

सुमन तूर ने कहा कि सिद्धू ने एक इंटरव्यू में झूठ बोला कि जब वह 2 साल का था, तो उसके माता-पिता छोड़ कर चले गए। पत्रकार वार्ता में सुमन तूर फूटफूट कर रोई।

उन्होंने कहा कि वह सिद्धू से 15 साल बड़ी है और अमेरिका में रहती है। पिता की मौत के बाद सिद्धू ने मां को घर से निकाल दिया। इस संबंध में कई बार सिद्धू से बात की। व्हाटसएपप पर मैसेज किया, उसके बाद सिद्धू ने मुझे ब्लाक कर दिया।

सुमन ने दावा किया है कि उनके पास हर चीज का सबूत है। उन्होंने कहा कि इसमें कोई राजनीति नहीं है, यह मेरे परिवार का मसला है।

उन्होंने सिद्धू से सवाल करते हुए पूछा कि आखिर उन्होंने पैसों के पीछे अपनी ही मां को लावारिस क्यों छोड़ दिया? आखिर उन्होंने अपने ही परिवार के साथ ऐसा क्यों किया?

Back to top button