पूर्व मंत्री आजम खान के मुंह में हुआ अल्सर, नहीं खा पा रहे हैं खाना

आजम खान, पत्नी तंजीन फातिमा व बेटा अब्दुल्ला

लखनऊ। लखनऊ के मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती पूर्व मंत्री और समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान के मुंह में अल्सर हो गया है जिससे वह खाना नहीं खा पा रहे हैं। आजम खान की पत्नी तंजीम फातिमा ने बताया है कि उनकी हालत अभी ठीक नहीं है और वे खाना नहीं खा पा रहे हैं।  

तंजीन फातिमा ने बताया कि उन के मुंह में अल्सर हो गया है जिससे उन्हें खाना खाने में भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

साथ ही फेफड़ों में संक्रमण के चलते वे काफी कमजोर हो गए हैं, उनकी स्थिति काफी ख़राब है।

इससे पहले अस्पताल प्रशासन ने बताया था कि पेशाब में तकलीफ होने पर डॉक्टरों को आज़म खान के शरीर में नली डालनी पड़ी थी।

उन्हें प्रोस्टेट में दिक्कत आ गई थी जिसके बाद डॉक्टरों का कहा था कि ऑपरेशन की जरूरत पड़ सकती है।  

डॉक्टर्स ने बताया है कि कोरोना संक्रमण से उबर रहे आज़म को एक हफ्ते से ऑक्सीजन की जरूरत भी नहीं पड़ी है और उनकी स्थिति में सुधार हो रहा है।

मेदान्ता हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. राकेश कपूर ने बताया कि आजम खान के संक्रमण में कमी आयी है।

हालांकि उन्हें वार्ड में अभी भी विशेषज्ञ और क्रिटिकल केयर मेडिसिन विभाग के डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है।

कई दिक्कतों से जूझ रहे हैं आज़म खान

रामपुर से सांसद आजम खान के गुर्दे, फेफड़ों तथा अन्य हिस्सों में अभी भी संक्रमण बना हुआ है।

पिछले महीने कोरोना संक्रमित होने के बाद उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था।  

आज़म के किडनी संक्रमण में कमी आई है लेकिन यूरिन से जुड़ी समस्याएं बनी हुई हैं।  

जांच की रिपोर्ट के आधार पर डॉक्टर्स आगे इलाज से जुड़ा फैसला लेंगे।  

बता दें कि आजम पिछले एक साल से भी अधिक समय से यूपी की सीतापुर की जेल में बंद हैं।

यहां कोरोना की दूसरी लहर के दौरान जेल में संक्रमित होने की वजह से उन्हें पहले आइसोलेशन

और फिर 9 मई को लखनऊ के मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था।

Back to top button