शेयर बाजार की ताबड़तोड़ शुरुआत, सेंसेक्स 53000 और निफ्टी 15860 के पार

bse up

मुंबई। भारतीय शेयर बाजार ने आज रिकॉर्डतोड़ शुरुआत की है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स  52957.13 के नए शिखर पर पहुंच गया तो वहीं निफ्टी 113.55 (0.72%) अंकों की उछाल के साथ 15,860.05 के स्तर पर है।

बीएसई का 30 स्टॉक्स वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स आज यानी मंगलवार को 310 अंक की बढ़त के साथ 52,885.04 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 15,840.50 के स्तर से आज दिन के कारोबार की शुरुआत की।

चंद मिनटों में गौतम अडाणी की सपंत्ति 5 अरब डॉलर बढ़ी

अडाणी टोटल गैस, अडाणी पावर, अडाणी ट्रांसमिशन, अडाणी ग्रीन एनर्जी और अडाणी पोर्ट्स के शेयरों की कीमत में लगातार दूसरे दिन उछाल देखी जा रही है।

ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी की संपत्ति में चंद मिनटों में ही 5 अरब डॉलर से भी अधिक का इजाफा हुआ है।

वैश्विक शेयर बाजारों में सकारात्मक रुख के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी और आईसीआईसीआई बैंक जैसे दिग्गज शेयरों में बढ़त के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स मंगलवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 350 अंक से अधिक चढ़ गया।

इस दौरान सेंसेक्स ने सर्वकालिक उच्च स्तर को छुआ। सेंसेक्स में सबसे अधिक दो प्रतिशत की बढ़त मारुति में हुई।

इसके अलावा एमएंडएम, एलएंडटी, टीसीएस, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई और एचडीएफसी बढ़ने वाले शेयरों में शामिल थे। दूसरी ओर नेस्ले इंडिया और बजाज फाइनेंस लाल निशान में थे। 

सोमवार का हाल: शुरुआती गिरावट से उबरा बाजार

सेंसेक्स सोमवार को शुरूआती कारोबार में बड़ी गिरावट से बाहर निकलते हुए 230 अंक की अच्छी बढ़त के साथ बंद हुआ।

वैश्विक स्तर पर मिले-जुले रुख के बीच एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी लि., भारतीय स्टेट बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में तेजी से बाजार में मजबूती आयी।

Back to top button