अखिलेश यादव का दावा- हमने तीन चौथाई करा दिया था सरयू नहर का काम

Saryu canal project

लखनऊ। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दावा किया है कि सरयू नहर परियोजना का काम सपा सरकार में तीन चौथाई पूरा हो गया था। बाकी का काम कराने में भाजपा सरकार ने पांच साल का समय लगा दिया।

उन्होंने ट्वीट कर कहा कि सपा के समय तीन चौथाई बन चुकी ‘सरयू राष्ट्रीय परियोजना’ के शेष बचे काम को पूर्ण करने में उप्र भाजपा सरकार ने पांच साल लगा दिए। 2022 में फिर सपा का नया युग आएगा… विकास की नहरों से प्रदेश लहलहाएगा!

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को परियोजना का लोकार्पण करने जा रहे हैं। गोंडा सहित नौ जिलों के किसानों के लिए यह परियोजना एक वरदान साबित होगी। जिले में 808 किलोमीटर लंबी इस नहर योजना से किसानों को महंगी सिंचाई की परेशानी से प्रभावी तौर पर छुटकारा मिलेगा।

गोंडा जिले में यह सरयू नहर बहराइच से होकर प्रवेश करेगी। एक-दो गैप को छोड़कर परियोजना का कार्य लगभग पूरा है। पीएम मोदी इस सौगात को देश को समर्पित करेंगे।

Back to top button