IPL 2025 : इकाना में Abhishek Sharma की ताबड़तोड़ पारी, ‘बुलेट शॉट’ से फोड़ डाला कार का शीशा

Abhishek Sharma Broke Car Glass : RCB और SRH के बीच आईपीएल 2025 के 65वें मुकाबले में युवा विस्फोटक बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने अपने एक तूफानी छक्के से सभी को हैरान कर दिया।

IPL 2025 Abhishek Sharma Six worth 5 Lakhs: आईपीएल 2025 के एक मुकाबले में SRH के अभिषेक शर्मा ने RCB के खिलाफ लंबा छक्का लगाकर स्टेडियम में खड़ी एक कार का शीशा तोड़ दिया. यह कार आमतौर पर प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट को पुरस्कार स्वरूप दी जाती है, लेकिन अब अभिषेक को इसका जुर्माना भरना होगा।अभिषेक ने बुलेट की स्पीड से ऐसा छक्का मारा कि गेंद सीधा स्टेडियम में खड़ी TATA Curvv कार के शीशे पर जा लगी। गेंद लगते ही  शीशा टूट गया।

अभिषेक शर्मा ने तोड़ा कार का शीशा (IPL 2025 Abhishek Sharma)

लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद ने शुरुआत से ही आक्रमक अंदाज दिखाया। खासतौर पर पारी के दूसरे ओवर में सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने भुवनेश्वर कुमार के खिलाफ ऐसा शॉट खेला जिसने पूरे स्टेडियम को चौंका दिया। अभिषेक शर्मा का यह शॉट इतना जबरदस्त था कि गेंद सीधे स्टेडियम के बाहर पार्किंग में खड़ी एक टाटा कर्व कार के विंडशील्ड पर जा लगी। इस भारी छक्के ने कार का कांच तोड़ दिया, जिससे वहां मौजूद सभी दर्शक और आरसीबी के खिलाड़ी हैरान रह गए।

अभिषेक ने खेली तूफानी पारी 

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पहले बैटिंग के लिए उतरी। ट्रेविस हेड के साथ मिलकर अभिषेक शर्मा ने तूफानी बैटिंग शुरू दिलाई. दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 54 रन की साझेदारी बुनी। अभिषेक शर्मा बड़े स्कोर की तरफ बढ़ ही रहे थे कि उन्हें साउथ अफ्रीकी पेसर लुंगी एनगिडी ने अपने जाल में फंसा लिया. हालांकि, अभिषेक ने 34 रन की अपनी पारी में ही गेंदबाजों की बखिया उधेड़ दी. सिर्फ 17 गेंदों में अभिषेक शर्मा ने 3 चौके और इतने ही छक्के भी ठोके. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 200 का रहा।

पंजाब किंग्स टीम के सह-माल‍िकों के खिलाफ कोर्ट पहुंचीं प्रीति जिंटा, यह है वजह?

पहले बल्लेबाजी करते हुए SRH के बल्लेबाजों ने खासकर अभिषेक शर्मा ने धमाकेदार शुरुआत की। उन्होंने शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपनाया और महज 17 गेंदों में 34 रनों की तेजतर्रार पारी खेली। इसके बाद ईशान किशन ने पारी को आगे बढ़ाया और 94 रन की पारी खेली, जिसकी बदौलत एसआरएच ने 231 रन स्कोर बोर्ड पर टांग दिए। इसके जवाब में आरसीबी की पूरी टीम 189 रन पर आउट हो गई। इस तरह एसआरएच ने 42 रन से मैच को अपने नाम कर लिया।

 

Back to top button