UP Teacher: शिक्षकों को सैलरी स्लिप को लेकर भागदौड़ हुई ख़त्म, अब ऑनलाइन भुगतान प्रणाली लागु

यूपी में मानव संपदा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन भुगतान होने पर शिक्षकों को समय से वेतन-एरियर मिलेगा और हर महीने स्कूलों से सैलरी स्लिप जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय तक पहुंचाने की भागदौड़ भी खत्म हो जाएगी।

इमेज क्रेडिट : सोशल मीडिया

प्रदेश में कुल 4512 सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय हैं। सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों और कर्मचारियों के सैलरी और एरियर पेमेंट की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन हो गई है। मानव संपदा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन भुगतान होने पर शिक्षकों को समय से वेतन और एरियर मिलेगा और हर महीने सैलरी स्लिप जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय तक पहुंचाने की झंझट खत्म होगी।

आदेश जारी

अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार ने भुगतान में बदलाव संबंधी आदेश 29 सितंबर को महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद को क्रियान्वयन के लिए भेजा है। इन स्कूलों में कार्यरत शिक्षक और कर्मचारियों के वेतन बिल प्रधानाध्यापक और प्रबंधन के हस्ताक्षर के साथ महीने की 24 तारीख तक संपदा पोर्टल के जरिए भेजे जाएंगे। डीआईओएस स्तर पर 30 तारीख तक बिल लॉक किया जाएगा। जिसके साथ ही 1 से 10 तारीख के बीच शिक्षकों कर्मचारियों के खाते में वेतन का भुगतान किया जाएगा।

15 दिन में होगा एरियर भुगतान

जानकारी के लिए बता दें कि उत्तर प्रदेश में वेतन वृद्धि, पदोन्नति वेतनमान, चरण वेतनमान, समय वेतनमान सहित निलंबन अवधि के वेतन एरियर शैक्षणिक प्रमाण पत्र के सत्यापन में देरी के बाद होने वाले एरियर और चिकित्सा अवकाश सहित अन्य अवकाश ग्रेड वेतन के एरियर का भुगतान 15 दिनों में किया जाना सुनिश्चित किया जाएगा। इस संबंध में प्रस्ताव प्राप्त होने के 15 दिन के अंदर ऑनलाइन भुगतान की कार्रवाई पूरी होगी। भुगतान संबंधित कार्य पूरा नहीं करने पर माध्यमिक शिक्षा निदेशक और डीआईओएस की जिम्मेदारी तय की जाएगी। साथ ही उन पर एक्शन भी लिया जा सकता है।

Back to top button