MI vs PBKS: शिखर के बिना उतरेगी पंजाब, क्या गरजेगा सूर्या का बल्ला?

IPL 2024: आईपीएल 2024 का 33वां मुकाबला पंजाब किंग्स वर्सेस मुंबई इंडियंस आज यानी 18 अप्रैल को चंडीगढ़ में खेला जाना है। दोनों टीमों का अभियान इस सीजन में अब तक कुछ खास नहीं रहा, और दोनों ही टीमों के छह मैचों के बाद दो जीत और चार हार के साथ एक समान अंक हैं।

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया

पंजाब किंग्स का सामना गुरुवार को मुल्लानपुर के महाराजा यदविंद्रा सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में मुंबई इंडियंस से होगा।पीबीकेएस वर्सेस एमआई मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे शुरू होगा। दोनों ही टीमें अपना-अपना पिछला मुकाबला यहां हार कर पहुंची है, ऐसे में उनकी नजरें जीत के ट्रैक पर वापस लौटने पर होगी। मुंबई इंडियंस आईपीएल 2024 पॉइंट्स टेबल में 9वें तो पंजाब किंग्स 8वें पायदान पर है। चोट के वापसी करने वाले सूर्यकुमार यादव इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर खेलने उतरे हैं और माना जा रहा है कि एक बार फिर वह इसी भूमिका में यह मुकाबला खेलने उतरेंगे। 

पीबीकेएस वर्सेस एमआई पिच रिपोर्ट

महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में इस सीजन अभी तक कुल तीन मुकाबले खेले गए हैं जिसमें दो बार टीमें टारगेट का पीछा करते हुए जीती है, वहीं एक बार सनराइजर्स हैदराबाद ने स्कोर को डिफेंड करते हुए मैच जीता है। एसआरएच ने यह जीत मात्र 2 रनों दर्ज की थी। इस मैदान पर ओस का कुछ ज्यादा असर नहीं रहता। हालांकि पिछले मैच के रिकॉर्ड को देखते हुए यहां टॉस जीतने वाली टीम पहले फील्डिंग करने का फैसला करना चाहेगी। इस मैदान पर तेज गेंदबाजों का दबदबा रहता है।

हार्दिक का फॉर्म मुंबई के लिए चिंता का विषय
मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या इस सीजन अच्छी फॉर्म में नहीं चल रहे हैं जो मुंबई टीम के लिए चिंता का विषय है। इसके अलावा हार्दिक को रोहित शर्मा की जगह मुंबई की कमान संभालने पर मैदान पर हूटिंग का भी सामना करना पड़ रहा है। हालांकि टीम के साथी खिलाड़ी गोपाल ने बताया कि फैंस द्वारा हूटिंग का हार्दिक पर कोई असर नहीं पड़ रहा है। 

जानें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

मुंबई इंडियंसः रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, पीयूष चावला, गेराल्ड कोएट्जे, नुवान तुषारा, जसप्रीत बुमराह, आकाश मधवाल। 

पंजाब किंग्सः रिली रोसोयू, प्रभसिमरन सिंह, सैम करन (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शशांक सिंह, आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बरार, हर्षल पटेल, कैगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह। 

 

Back to top button