Helicopter Crash: मलेशिया में दर्दनाक हादसा, मिलिट्री के 2 हेलिकॉप्टर हवा में टकराए…

मलेशिया में एक दर्दनाक हादसा हो गया है। नेवी के दो हेलिकॉप्टर की आपस में टक्कर हो गई। इस हादसे में दस लोगों की मौत हो गई है। मलेशिया की रॉयल मलेशियाई नेवी के सालाना कार्यक्रम की रिहर्सल के दौरान दोनों मिलिट्री हेलिकॉप्टर आपस में टकरा गए।

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया

मलेशिया में बड़ा हादसा हुआ है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार (23 अप्रैल) को मलेशियाई नौसेना के दो हेलीकॉप्टरों के बीच हवा में टकराने और बाद में जमीन पर दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से चालक दल के दस सदस्यों की मौत हो गई। मलेशियाई नौसेना ने कहा कि दोनों हेलीकॉप्टर मंगलवार सुबह टकरा गए, जब वे उत्तरी लुमुट में हवाई प्रशिक्षण में भाग ले रहे थे, विमानों की टक्कर और फिर उसके बाद हुई दुर्घटना की फुटेज, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक हेलीकॉप्टर का रोटर दूसरे हेलीकॉप्टर से टकरा गया, जिससे दुर्घटना हुई।

नौसेना दिवस समारोह के लिए कर रहे थे अभ्यास

यह घटना तब हुई जब हेलीकॉप्टर चालक दल अगले सप्ताह 3 मई से शुरू होने वाले नौसेना दिवस समारोह के लिए अभ्यास कर रहे थे। मलेशियाई सशस्त्र बल हेलीकॉप्टर टक्कर की जांच के लिए एक जांच बोर्ड का गठन करेंगे। सशस्त्र बल प्रमुख मोहम्मद अब रहमान ने पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की।

घटना के वीडियो में दिख रहा है कि दोनों हेलीकॉप्टर हवा में उड़ रहे थे, इसी दौरान उनमें से एक का अगला हिस्सा दूसरे के पिछले रोटर से टकरा गया, जिसके बाद दोनों नीचे गिर गए। वीडियो में हेलीकॉप्टर को टक्कर के बाद नीचे गिरते और लोगों को भागते देखा जा सकता है। 

हादसे में 10 लोगों की मौत
वहीं, हादसे को लेकर पेराक फायर और रेस्क्यू विभाग ने मलेशियाई फ्री प्रेस से कहा कि लुमुट में दुर्घटना के बाद 10 लोगों की मौत हो गई है। न्यूज आउटलेट ने विभाग के हवाले से कहा, ‘विभाग को पेराक के मंजुंग में लुमुट रॉयल मलेशियाई नौसेना स्टेडियम में एक हेलीकॉप्टर घटना के संबंध में सुबह 9.50 बजे एक इमरजेंसी कॉल मिली थी। ‘ उन्होंने बताया कि मृतकों के शवों को निकालने का काम जारी है।

नौसेना ने आगे बताया कि HOM (M503-3) हेलीकॉप्टर में सात लोग सवार थे और बाकी तीन लोग फेनेक (M502-6) में सवार थे. सभी पीड़ितों की घटनास्थल पर ही मौत की पुष्टि हो गई और बाद में उन्हें पहचान के लिए लुमुट रॉयल मलेशियाई नेवी बेस सैन्य अस्पताल ले जाया गया. देश की नौसेना ने कहा कि घटना की जांच के लिए एक जांच पैनल का गठन किया जा रहा है.

Back to top button