यूपी के पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह पर कुत्तों ने किया हमला, शिकायत पर नहीं हुई कार्रवाई

उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी ने आरोप लगाया कि “लखनऊ विकास प्राधिकरण” सिर्फ वसूली में व्यस्त है। उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है जैसे बुलडोजर सिर्फ गरीबों की झोपड़ी उजाड़ने के लिए है ना कि आम जनता की समस्या से कोई मतलब नहीं है।

पूर्व डीजीपी रहे सुलखान सिंह(इमेज क्रेडिट -सोशल मीडिया)

पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह ने एक अखबार में लेख लिखकर बताया है कि लखनऊ के पॉश इलाके में उन पर कुत्तों ने हमला कर दिया, पुलिस में इसकी शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नहीं। इतना ही नहीं सुलखान सिंह ने कहा कि मैंने पुलिस आयुक्त से भी शिकायत की थी लेकिन फिर भी कोई सुनवाई नहीं हुई। जिस व्यक्ति के कुत्ते ने सुलखान सिंह पर हमला किया, उसके घर पर खड़ी गाड़ी पर भाजपा का झंडा लगा हुआ है, साथ में पुलिस भी लिखा हुआ है।

पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह ने लगाया गंभीर आरोप
पूर्व डीजीपी रहे सुलखान सिंह ने लेख लिखकर बताया है कि लखनऊ का गोमती नगर विस्तार अराजकता और उपद्रवियों का क्षेत्र बन रहा है। सड़कों पर लोग बड़े कुत्ते बाँध कर रखते हैं। उन्होंने बताया कि एक दिन एक कुत्ते ने उनपर हमला कर दिया तो डंडे से मारकर अपनी जान बचाई थी। इसकी शिकायत करने जब वह कुत्ते के मालिक के पास गए तो वह बदतमीजी करने लगा।
सुलखान सिंह ने आगे लिखा, “मैं अपनी इज्जत बचाते हुए वहां से चला आया। एक और शख्स है जिसके घर के बाहर कुत्ते रहते हैं, जो हमलावर रहते हैं।” उन्होंने कहा कि दोनों के घर/गाड़ी पर भाजपा का झंडा लगा हुआ है। मैंने जब इसकी शिकायत लखनऊ विकास प्राधिकरण में की तो उन्होंने इसे गंभीरता से नहीं लिया। पुलिस आयुक्त को शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

इमेज सूत्र – सोशल मीडिया प्लेटफार्म

पूर्व डीजीपी ने आरोप लगाया कि “लखनऊ विकास प्राधिकरण सिर्फ वसूली में व्यस्त है। उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है जैसे बुलडोजर सिर्फ गरीबों की झोपड़ी उजाड़ने के लिए है। आधिकारियों को शायद इंतजार है कि किसी को कुत्ते मार डालें। बड़ी उम्मीद से लखनऊ में बसे थे लेकिन अब असहनीय हो रहा है।” हालांकि कि पुलिस के तरफ से अभी कोई अधिकारिक जबाब नहीं आया है |

Back to top button