CM योगी आदित्यनाथ के साथ मिलकर ‘Jailer’ फिल्म देखेंगे सुपरस्टार रजनीकांत
लखनऊ: सुपरस्टार रजनीकांत शुक्रवार देर शाम अचानक लखनऊ पहुंचे. उन्हें चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट से होकर बाहर की ओर निकलते हुए देखा गया. इसी दौरान एयरपोर्ट के अधिकारियों ने एयरपोर्ट पर ही उनका स्वागत किया.

दरअसल, सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म ‘जेलर’ ने थिएटर्स में ताबड़तोड़ ओपनिंग के साथ ही छप्पर फाड़ कमाई कर रही है. फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों का जबर्दस्त प्यार तो मिला ही, सुपरस्टार रजनीकांत को भी दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. दर्शकों के बीच इसका क्रेज साफ नजर आ रहा है. फिल्म की इस सक्सेस को रजनीकांत एन्जॉय कर रहे हैं. आपको बता दें कि लखनऊ आने के पीछे बड़ी वजह यह है कि सुपरस्टार रजनीकांत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के साथ फिल्म देखेंगे.
शुक्रवार शाम अभिनेता रजनीकांत लखनऊ पहुंचे. यहां पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ ही अपनी फिल्म जेलर देखूंगा. इसकी कामयाबी के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि ये सब ऊपरवाले की कृपा है. बता दें कि सुपरस्टार रजनीकांत 18 से 20 अगस्त तक, यानी तीन दिनों की यूपी यात्रा पर हैं. इस दौरान वे अयोध्या, काशी और मथुरा के मंदिरों में भगवान के दर्शन करेंगे.
मुलाकात की बात करें तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से रजनीकांत शनिवार को मिलने वाले हैं. वहीं जेलर फिल्म की बात करे तो फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है. खास बात यह है कि दो साल बाद रजनीकांत की कोई फिल्म रिलीज हुई है. जब भी रजनीकांत की फिल्म रिलीज होती है, तब तब साउथ में जश्न मनाया जाता है. रजनीकांत की फिल्म ‘जेलर’ 900 स्क्रीन पर रिलीज हुई है. रजनीकांत ने ‘जेलर टाइगर’ की भूमिका निभाई है.
