उप्र कैबिनेट की बैठक संपन्न, पास हुए कुछ महत्त्वपूर्ण प्रस्ताव

noida international airport at jewar

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में शुक्रवार को लखनऊ के लोकभवन में कैबिनेट की बैठक हुई। इसमें जेवर एयरपोर्ट के विस्तारीकरण और बेसिक शिक्षा में मृतक आश्रित की नियुक्ति प्रक्रिया में संशोधन समेत एक दर्जन से ज्यादा महत्वपूर्ण प्रस्तावों  पर मुहर लगी।

उप्र कैबिनेट बैठक में पास हुए प्रस्ताव

  1. SGPGI में एडवांस नेत्रविज्ञान सेंटर और सर्विस ब्लॉक में अपग्रेडेशन के सम्बंध में प्रस्ताव पास
  2. लखनऊ लोहिया संस्थान के न्यू कैम्पस गोमतीनगर एक्सटेंशन में निर्माण के सम्बंध में प्रस्ताव पास
  3. 30 करोड़ पौधरोपण के लिए सभी विभागों को नि:शुल्क पौधे उपलब्ध वन विभाग द्वारा कराने के सम्बंध में प्रस्ताव पास
  4. सहारनपुर और मथुरा में 2 फोरलेन सड़कों की स्वीकृति के सम्बंध में प्रस्ताव पास
  5. 6600 राजकीय नलकूपों की जलवितरण प्रणाली के आधुनिकीकरण परियोजना को मिली मंजूरी
  6. नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट जेवर के भूमि विस्तार के लिए लीज पर देने के लिए स्टैम्प शुल्क और निबंधन शुल्क में छूट की मंजूरी
  7. चित्रकूट धाम तीर्थ विकास परिषद मंजूरी
  8. विंध्यधाम विकास परिषद को मंजूरी
  9. कोविड में 102 एम्बुलेंस के संचालन के लिये सेवा प्रदाता की शर्तों को छूट दिये जाने के सम्बन्ध में प्रस्ताव पास
  10. यूपी नगरपालिका (भवन या भूमि के वार्षिक मूल्य पर कर ) 2021 नियमावली का प्रख्यापन
Back to top button