कोरोना के नए मामलों में लगातार कमी, रिकवरी रेट अब 97.19 फीसद

corona test

नई दिल्ली। कोरोना के नए मामलों में लगातार हो रही कमी से लोग राहत की सांस ले रहे हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 43,393 नए केस मिले हैं। इसी अवधि में 44,459 लोग कोरोना से रिकवर हुए हैं।

कुल एक्टिव केस जो 4.60 लाख के पार पहुंच गए थे, उनमें भी कमी आई है। अब देश में कोरोना के कुल सक्रिय मामले 4,58,727 ही रह गए हैं।

हालांकि मौतों का आंकड़ा डराने वाला है। बीते 24 घंटे में 911 लोगों की मौत हो गई है। इससे पहले गुरुवार को यह आंकड़ा 850 के करीब ही था।

एक्टिव केसों की संख्या अब कुल मामलों के 1.5 फीसदी के बराबर

देश में अब तक संक्रमित हुए कुल लोगों के 1.49 फीसदी के बराबर ही अब मौजूदा केस रह गए हैं। इस साल यह पहला मौका है, जब एक्टिव केसों की संख्या कुल मामलों के 1.5 फीसदी से भी कम पाई गई है।

एक तरफ देश में 3 करोड़ से ज्यादा लोग अब तक कोरोना संक्रमित हो चुके हैं तो वहीं 2.98 करोड़ लोगों ने इसे मात भी दी है। इसके साथ ही रिकवरी रेट भी अब बढ़कर 97.19% हो गया है।

वीकली पॉजिटिविटी रेट में भी तेजी से गिरावट आ रही है। अब यह 2.36 फीसदी ही रह गया है। वहीं डेली पॉजटिविटी रेट की बात करें तो यह लगातार 18वें दिन 3 फीसदी से कम रहते हुए 2.42% ही रह गया है।

Back to top button