ICC ने जारी किया टी-20 वर्ल्ड कप का शेड्यूल, जानें कब है भारत-पाकिस्तान मैच

ICC Men T20 World Cup

यूएई। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने मंगलवार को इस साल होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप का फुल शेड्यूल जारी कर दिया है।

आईसीसी की इस घोषणा के साथ ही भारतीय फैन्स की उत्सुकता बढ़ गई कि भारत का चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के साथ मैच कब होगा।

बता दें कि यह हाई-वोल्टेज मुकाबला 24 अक्टूबर को खेला जाएगा। इस बात की घोषणा पहले ही हो चुकी थी कि दोनों टीमें इस टूर्नामेंट में आमने-सामने होंगी, लेकिन तब तारीख की घोषणा नहीं हुई थी।

बता दें कि आईसीसी पहले ही 17 अक्टूबर से 14 नवंबर तक ओमान और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में बीसीसीआई द्वारा आयोजित होने वाले इस वर्ल्ड कप के ग्रुपों की घोषणा कर चुका है। भारत और पाकिस्तान को सुपर 12 के ग्रुप-2 में रखा गया है।

उनके साथ इस ग्रुप में अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड भी हैं। सुपर 12 के ग्रुप स्टेज में भारत को 5 मैच खेलने हैं, जिनमें से 4 मुकाबले दुबई में खेले जानें हैं, जबकि 1 मैच अबु धाबी में होगा। यह तय है कि इस बार भारत शारजाह में कोई मैच नहीं खेलेगा।

सुपर 12 के ग्रुप 1 में वेस्‍टइंडीज, इंग्‍लैंड, ऑस्‍ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका के अलावा पहले राउंड में ग्रुप ए की विजेता और ग्रुप बी की रनर अप टीम होगी।

वहीं ग्रुप 2 में भारत और पाकिस्‍तान, न्‍यूजीलैंड, अफगानिस्‍तान के साथ पहले राउंड की ग्रुप बी की विजेता टीम और ग्रुप ए की रनर टीम होगी।

बता दें कि यह टूर्नामेंट पांच साल के लंबे अंतराल के बाद खेला जा रहा है। आखिरी बार यह वर्ल्ड कप 2016 में भारत में खेला गया था, जहां वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को हराकर दूसरी बार इस खिताब पर कब्जा जमाया था।   

Back to top button