INDvENG: इंग्लैंड के खिलाफ तीसरा टी-20 मुकाबला आज, सीरीज में बढ़त बनाना चाहेगी टीम इंडिया

विराट कोहली व इयोन मोर्गन

अहमदाबाद। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का तीसरा मुकाबला आज मंगलवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

टी-20 सीरीज के पहले मैच में आठ विकेट से शर्मनाक हार झेलने के बाद भारत ने दूसरे मैच में सात विकेट से जीत दर्ज करके पांच मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली।

विराट कोहली और उनकी टीम दूसरे मैच में हर डिपार्टमेंट में बेहतर प्रदर्शन करने में कामयाब रही। ईशान किशन ने इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू के साथ 32 गेंद में 56 रन बनाए। इससे उन्होंने भारत को बेखौफ और तेज बल्लेबाजी की नई रणनीति पर अमल करते रहने का हौसला दिया।

गेंदबाजों ने इंग्लैंड को 164 रन पर रोककर अपने काम को बखूबी अंजाम दिया। हार्दिक पांड्या ने लंबे समय बाद चार ओवर डाले और इससे भारत को अतिरिक्त बल्लेबाज को लेकर उतरने की सहूलियत मिली।

भारत को ऋषभ पंत से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है, जिन्हें बल्लेबाजी क्रम में श्रेयस अय्यर से ऊपर चौथे नंबर पर भेजा गया है। पंत दोनों पारियों में अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल सके।

सलामी जोड़ी की है समस्या

भारतीय टीम के सामने सलामी जोड़ी की समस्या अब भी बरकरार है। लोकेश राहुल लगातार दूसरे मैच में भी नाकाम रहे। हालांकि शिखर धवन की जगह आजमाए गए युवा ईशान किशन ने मौके पर चौका मारकर इस ओपनर की मुश्किलें बढ़ा दी है।

अब देखना यह है कि कोहली, ईशान के साथ फिर राहुल पर ही दांव लगाते हैं या फिर पिछले दो मैचों से बेंच पर बैठे उपकप्तान रोहित शर्मा पर।

भारत का लक्ष्य अक्तूबर में अपनी मेजबानी में होने वाले टी-20 विश्व कप के लिए सही संयोजन तलाशना है। पूरी संभावना है कि ईशान के साथ रोहित ओपनिंग करें।

वुड करेंगे वापसी

वहीं इंग्लैंड की टीम वापसी के इरादे से उतरेगी। चोट के कारण दूसरे मैच में नहीं खेल सके मार्क वुड की गैर मौजूदगी में इंग्लैंड का आक्रमण प्रभावी नहीं लगा।

कप्तान इयोन मोर्गन ने हालांकि कहा कि वह अगले मैच में खेलेंगे। ओपनर जेसन रॉय दोनों पारियों में फॉर्म में लगे लेकिन अर्द्धशतक से चूक गए। वह अगले मैच में बेहतर प्रदर्शन करना चाहेंगे।

टीमें इस प्रकार हैं

भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, नवदीप सैनी, दीपक चाहर, राहुल तेवतिया, इशान किशन (रिजर्व विकेटकीपर)।

इंग्लैंड: इयॉन मॉर्गन (कप्तान), जोस बटलर, जेसन रॉय, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, बेन स्टोक्स, मोईन अली, आदिल राशिद, रीस टॉपले, क्रिस जॉर्डन, मार्क वुड, सैम करन, टॉम करन, सैम बिलिंग्स, जॉनी बेयरस्टो और जोफ्रा आर्चर।

Back to top button