भारत-इंग्लैंड ODI सीरीज: दोनों ही टीमों में हुए हैं कई बदलाव, ये हो सकती है भारतीय प्लेइंग इलेवन

भारतीय क्रिकेट टीम

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच में आज मंगलवार 23 मार्च से तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला शुरू हो रही है। टेस्ट और टी-20 सीरीज जीतकर भारतीय टीम के हौसले बुलन्द हैं। दोनों ही टीमों ने अपने-अपने स्क्वॉड की घोषणा भी कर दी है।  

भारत ने वनडे के लिए 18 सदस्यीय दल का एलान किया है जबकि इंग्लैंड की टीम ने 17 सदस्यों (14 प्रमुख) का स्क्वॉड बनाया है। वनडे सीरीज के लिए दोनों ही टीमों में कई बदलाव भी हुए हैं। हालांकि भारतीय टीम में खिलाड़ियों की संख्या अधिक होने की वजह से प्लेइंग इलेवन को लेकर सिरदर्दी बरकरार है।

ओपनर्स:

टी-20 सीरीज में ओपनिंग में कई बदलावों को देखते हुए वनडे सीरीज के लिए भी इस बल्लेबाजी क्रम पर भ्रम की स्थिति बनी थी लेकिन मैच की पूर्व संध्या पर कप्तान विराट कोहली ने इसे दूर कर दिया। विराट ने सीधे तौर पर कहा कि वनडे सीरीज में रोहित शर्मा और शिखर धवन की अनुभवी जोड़ी ही पारी की शुरुआत करेगी।

मध्यक्रम:

मध्यक्रम में एक बार फिर कप्तान कोहली तीसरे नंबर की अपनी पसंदीदा जगह पर बल्लेबाजी करते दिख सकते हैं। अच्छा प्रदर्शन करने वाले श्रेयस अय्यर भी चौथे नंबर पर बने रह सकते हैं।  

विकेटकीपर:

ऋषभ पंत ने पिछले कुछ समय में जबरदस्त प्रदर्शन किया। उन्होंने बल्लेबाजी के साथ ही अपनी विकेटकीपिंग में भी सुधार किया है। ऐसे में टीम प्रबंधन केएल राहुल की जगह पर फिर से पंत को टीम में शामिल कर सकती है।

ऑलराउंडर:

हार्दिक पांड्या ने टी-20 श्रृंखला में बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी भी की। उन्होंने लंबे समय बाद गेंदबाजी की और अच्छी लय में भी नजर आए। ऐसे में तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर के तौर पर उनका खेलना तय है।

स्पिनर्स:

वाशिंगटन सुंदर जिन्होंने तेजी से अपनी पहचान बनाई है और स्पिन ऑलराउंडर के तौर पर टीम का अहम हिस्सा बने हैं, उनका भी खेलना लगभग तय है। युजवेंद्र चहल टी-20 श्रृंखला में काफी महंगे साबित हुए थे और अंग्रेजों ने उन्हें खास तौर पर टारगेट किया था, ऐसे में चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को पहले मैच में आजमाया जा सकता है।

तेज गेंदबाज:

टीम के प्रमुख गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार अपनी लय हासिल कर चुके हैं। लंबे समय बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करते हुए उन्होंने टी-20 सीरीज खासकर आखिरी मैच में जबरदस्त गेंदबाजी की थी।

ऐसे में वह एक बार फिर से गेंदबाजी आक्रमण का नेतृत्व करेंगे। उनके अलावा टी-20 सीरीज का हिस्सा रहे शार्दुल ठाकुर और टी नटराजन को भी मौका मिल सकता है। 

संभावित एकादश:

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, कुलदीप यादव

भारतीय स्क्वॉड:

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, क्रुणाल पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर

Back to top button