सफाई हो या सुरक्षा, इन कुछ आसान सी किचन टिप्स से आप कहलाएंगी स्मार्ट होममेकर

स्मार्ट होममेकर

घर की साफ़ सफाई हो या सुरक्षा महिलाएं ही आगे बढकर घर का यह मोर्चा भी संभालती हैं. इसके लिए आपके किचन में ही कुछ ऐसी चीजें हैं जिन्हें अपनाकर आप स्मार्ट होममेकर बन सकती हैं.

तो आइए जानते हैं वो टिप्स-

  1. कॉफी को पानी में घोलकर उसको आईस ट्रे में डालकर फ्रीजर में रख दें। इस तरह से कॉफी कई दिनों तक चलती है।
  2. एक बाउल में एक टीस्पून पानी और कटा नींबू रखकर तीन मिनट तक माइक्रोवेव में गर्म करें। इसे बाहर निकालें और माइक्रोवेव को अंदर से साफ कपड़े से पोछ लें।
  3. मिक्सी के जार को साफ करने के लिए उसमें एक टीस्पून लिक्विड डिश वाश और आधा कप पानी डालकर एक मिनट तक चला लें। फिर साफ पानी से धो लें।
  4. डस्टबिन में कूड़ा डालने से पहले नींबू की चार पांच बूंदे और छिलका डाल दिया जाए तो डस्टबिन से आने वाली स्मेल दूर हो जाएगी।
  5. केले के बंच को ज्यादा दिनों तक फ्रेश रखने के लिए उसके स्टेम को सिल्वर फॉयल से अच्छी तरह से रैप करके रख दें। ऐसा करने से इसे ज्यादा दिनों तक यूज किया जा सकता है।
Back to top button