कोरोना: पिछले 24 घंटे में 11610 नए मामले, 100 लोगों की मौत

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के दैनिक मामलों में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 11610 नए मामले सामने आए हैं, जबकि बुधवार को यह आंकड़ा 10 हजार के करीब था।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी लेटेस्ट आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में जहां कोरोना के  नए केस दर्ज किए गए हैं, वहीं 100 लोगों की मौत हो गई है।

हालांकि, राहत की बात है कि कोरोना के नए केसों से अधिक लोगों के ठीक होने की संख्या है। पिछले 24 घंटे में ही कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 11833 रही।

बता दें कि भारत में फरवरी माह में मंगलवार को चौथी बार कोविड-19 के नए मामलों की संख्या 10 हजार से कम 9,121 रही। इतना ही नहीं, इस महीने में 10वीं बार संक्रमण से एक दिन में 100 से कम लोगों की मौत हुई।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार की सुबह आठ बजे जारी किए गए लेटेस्ट आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना वायरस के कुल केसों की संख्या 1,09,37,320 है।

वहीं, अब तक इस बीमारी से 1,06,44,858 मरीज ठीक हो चुके हैं और 1,55,913 लोगों की मौतें हो चुकी हैं। हालांकि, देश में अब भी 1,36,549 एक्टिव केस हैं। टीकाकरण की बात करें तो  89,99,230 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है।

Back to top button