कोरोना: लगातार चौथे दिन चार लाख से अधिक दैनिक मामले, 4092 लोगों की मौत

नई दिल्ली। देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर का कहर बढ़ता जा रहा है। भारत में आज लगातार चौथे दिन एक दिन में कोरोना संक्रमण के चार लाख से अधिक मामले सामने आए हैं। इस दौरान 4 हजार से अधिक लोगों की मौत हुई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 4,03,738 मामले सामने आए हैं। इस दौरान 4,092 लोगों की मौत हुई है।

हालांकि कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़ी है। बीते एक दिन में देश भर में 3,86,444 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना के अब तक कुल 2,22,96414 मामले सामने आ चुके हैं।

इसमें से 1 करोड़ 83 लाख 17 हजार 404 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके हैं लेकिन इस बीच देश में कोरोना के 13,202 सक्रिय केस बढ़े हैं जिससे भारत के एक्टिव केस बढ़कर 37,36,648 हो गए हैं। भारत में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2लाख 42 हजार 362 पहुंच गई है। 

भारत में कोरोना वायरस की दर

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के सक्रिय मामलों की दर 16.76% है। इ़समें पिछले कुछ दिनों में तेजी से कमी आ रही है। इसके अलावा रिकवरी दर 82.15% है जबकि कोरोना की मृत्यु दर जरूर बढ़कर 1.09% हो गई है।

शनिवार को देशभर में 18.65 लाख कोरोना टेस्ट

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषषद (आइसीएमआर) के मुताबिक कोरोना संक्रमण का पता लगाने के लिए शनिवार को देश भर में 18,65,428 नमूनों की जांच की गई। इनको मिलाकर अब तक कुल 30 करोड़ 22 लाख 75 हजार,471 नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है।

Back to top button