कोरोना: लगातार चौथे दिन 50 हजार से कम नए मामले, रिकवरी दर 96.97 फीसदी

corona virus

नई दिल्ली। देश में कोरोना की दूसरी लहर की मंद पड़ती रफ्तार के बीच लगातार चौथे दिन 50 हजार से कम नए मामले दर्ज किए गए हैं लेकिन बीते दो दिनों से नए केसों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।

पिछले 24 घंटे में कोरोना के 48,786 नए मामले आए हैं। मंगलवार को यह आंकड़ा 45,951 पर था। सिर्फ दैनिक मामले ही नहीं, बल्कि कोरोना से रोज हो रही मौतों का आंकड़ा भी फिर से एक हजार के पार हो गया है।

एक दिन में कोरोना से 1005 मरीजों की जान गई है, जबकि पिछले कुछ दिनों से यह आंकड़ा हजार से नीचे था। इससे एक दिन पहले यानी बुधवार को 817 मरीजों की जान गई थी। इसके साथ ही देश में मरने वालों की संख्या 3,99,459 पहुंच गई।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी है कि इस दौरान 61,588 मरीज कोरोना संक्रमण को मात देकर अपने घर लौट गए। देश में फिलहाल 5,23,257 एक्टिव केस हैं। यह संख्या कुल मामलों का सिर्फ 1.72 फीसदी है।

राहत की बात यह है कि एक दिन में कोरोना के 61,588 मरीज ठीक हुए हैं। लगातार 49वें दिन भी कोरोना से ठीक होने वालों की तादाद इसके नए आए केसों से ज्यादा रही है। देश में अब कोरोना की रिकवरी दर बढ़कर 96.97 फीसदी पर पहुंच गई है।

साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर भी 2.64 फीसदी पर है तो वहीं दैनिक संक्रमण दर भी लगातार 24वें दिन 5 फीसदी से नीचे रही है। टीकाकरण की बात करें तो अभी तक देश में कोरोना रोधी वैक्सीन की 33.57 करोड़ डोज लगाई जा चुकी है।

Back to top button