राहत: बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1.32 लाख नए केस, 2713 मरीजों की मौत

coronavirus testing

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से राहत मिलती नजर आ रही है। बीते 24 घंटों में 1.32 लाख नए केस मिले हैं। इससे पहले गुरुवार को भी लगभग यही आंकड़ा था। इससे साफ है कि कोरोना के नए केसों में पिछले कई दिनों से स्थिरता का दौर है।

इसके साथ ही देश में एक्टिव केसों की संख्या भी 17 लाख से कम होकर अब 16,35,993 ही रह गई है। पिछले 8 दिनों से लगातार 2 लाख से कम नए केस मिल रहे हैं।

गुरुवार को देश में एक्टिव केसों की संख्या में 77,420 की कमी आई है। बीते 24 घंटों में 1.32 लाख नए केस सामने आए हैं। जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 2,85,74,350 हुई। वहीं इसी अवधि में 2713 मरीजों ने दम तोड़ दिया है। इस दौरान 2,07,071 लोग कोरोना महामारी से रिकवर हुए हैं।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के मुताबिक, भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 35,74,33,846 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 20,75,428 सैंपल कल टेस्ट किए गए।

देश में कोरोना के अलावा ब्लैक फंगस के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं। हालांकि वैक्सीनेशन को रफ्तार देने के लिए सरकार विदेशी कंपनियों से लगातार बातचीत कर रही है। सरकार ने दावा किया है कि इस साल के अंत यानी दिसंबर तक सभी वयस्कों को कोरोना की वैक्सीन लग जाएगी। 

Back to top button