‘अंतिम अरदास’ में शामिल होंगी प्रियंका, BKU ने कहा- मंच पर नहीं देंगे जगह

lakhimpur kheri violence

लखीमपुर। लखीमपुर हिंसा में मारे गए किसानों का आज अंतिम अरदास है। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी भी इसमें शामिल होने जा रही हैं।

हालांकि भारतीय किसान यूनियन- BKU (टिकैत) के पदाधिकारी के अनुसार, किसी भी राजनीतिक दल के नेता को मंगलवार की अंतिम प्रार्थना में किसान नेताओं के साथ मंच साझा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। वहां केवल संयुक्त किसान मोर्चा के नेता मौजूद रहेंगे।

दूसरी ओर लखीमपुर खीरी के तिकुनिया में अंतिम अरदास और अस्थि कलश यात्रा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। पीएसी, पैरामिलिट्री, आरएएफ और एसएसबी को मुस्तैद किया गया है। ड्रोन कैमरों से भी निगरानी रहेगी।

लखीमपुर कांड में मारे गए किसानों लवप्रीत सिंह, नछत्तर सिंह, दलजीत सिंह और गुरविंदर सिंह के लिए आज अंतिम अरदास होनी है।

इसके अलावा पत्रकार रमन कश्यप के लिए भी प्रार्थना सभा होगी। अंतिम अरदास का कार्यक्रम तिकुनिया में रखा गया है। जिसमें भारी संख्या में किसानों के जुटने की संभावना है।

आईजी रेंज लक्ष्मी सिंह और एडीजी जोन एसएन सावत जिले में कैंप कर रहे हैं। इसके अलावा सुरक्षा व्यवस्था में पांच आईपीएस, पांच एएसपी और आठ सीओ लगाए गए हैं। बड़ी संख्या में इंस्पेक्टर और दरोगाओं को भी लगाया गया है।

प्रियंका के साथ यूपी कांग्रेस के कई नेता भी रहेंगे मौजूद

प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ प्रदेश कांग्रेस प्रमुख अजय कुमार लल्लू, धीरज गुर्जर, रोहित चौधरी, पूर्व सांसद प्रमोद तिवारी, आराधना मिश्रा, दीपक सिंह समेत कई प्रमुख नेता भी जाएंगे।

बता दें कि तीन अक्टूबर को लखीमपुर शहर से लगभग 60 किलोमीटर दूर तिकुनिया में हुई हिंसा में चार किसान, एक पत्रकार और तीन अन्य (जो इस घटना के बाद पीट-पीट कर मार दिए गए थे) की मौत हो गई थी। मरने वाले किसानों में दो लखीमपुर खीरी और दो पड़ोसी बहराइच जिले के थे।

Back to top button