हरे निशान पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 108 अंक ऊपर, निफ्टी में भी तेजी

मुंबई। सोमवार को शेयर बाज़ार में भारी गिरावट दर्ज की गई थी लेकिन आज सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को बाजार हरे निशान पर खुला।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 108.15 अंकों की तेजी के साथ 47,991.53 के स्तर पर खुला।

वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 54.1 अंक की बढ़त के साथ 14,364.90 के स्तर पर खुला। 

प्री ओपन के दौरान ऐसा था मार्केट का हाल

प्री ओपन के दौरान सुबह 9.02 बजे सेंसेक्स 100 अंक नीचे 47780 के स्तर पर था। वहीं, निफ्टी 50 अंक नीचे 14260 के स्तर पर था।

पिछले कारोबारी दिन गिरावट के साथ खुला था बाजार

पिछले कारोबारी दिन बाजार में बिकवाली रही और साल 2021 की सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 1707.94 अंक यानी 3.44 फीसदी नीचे 47883.38 के स्तर पर बंद हुआ।

वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 524.05 अंक यानी 3.53 फीसदी की गिरावट के साथ 14310.80 के स्तर पर बंद हुआ। इस गिरावट से निवेशकों के आठ लाख करोड़ रुपये से ज्यादा डूब गए।

2020-21 में निवेशकों की संपत्ति में 90.82 लाख करोड़ की भारी वृद्धि

घरेलू शेयर बाजार में शेयरों का भाव बढ़ने से निवेशकों की संपत्ति में वित्त वर्ष 2020-21 में 90,82,057.95 करोड़ रुपये की वृद्धि हुई।

इस दौरान बीएसई 30 सेंसेक्स में 68 फीसदी की वृद्धि हुई। इस अभूतपूर्व तेजी के दौर में सेंसेक्स 20,040.66 अंक या 68 फीसदी लाभ में रहा।

कोविड-19 महामारी की वजह से आर्थिक जगत में विभिन्न व्यवधानों और अनिश्चितताओं के बावजूद स्थानीय शेयर बाजार जबरदस्त तेजी में रहा।

Back to top button