कोरोना का असर: लाल निशान पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स में भारी गिरावट

मुंबई। आज सप्ताह के पहले कारोबारी दिवस सोमवार को शेयर बाजार लाल निशान पर खुला। देश में नए कोरोना मरीजों और उससे मरने वालों की संख्या में भारी बढ़ोतरी दहशत पैदा कर रही है। इसलिए निवेशक भी सतर्क हैं।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 1,061.72 अंकों (2.17 फीसदी) की भारी गिरावट के साथ 47770.31 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 359.90 अंक यानी 2.46 फीसदी की गिरावट के साथ 14258 के स्तर पर खुला।

बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 759.29 अंक या 1.53 फीसदी टूटा। आज 183 शेयरों में तेजी आई, 615 शेयरों में गिरावट आई, वहीं 53 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। 

देश में बेकाबू हुई कोरोना वायरस की दूसरी लहर का कहर बढ़ता ही जा रहा है। देश में पिछले 24 घंटों में 2.75 लाख से ज्यादा नए कोरोना मरीज मिले हैं और 1626 से अधिक लोगों की जिंदगी संक्रमण ने ले ली।  

दिग्गज शेयरों का हाल

आज शुरुआती कारोबार के दौरान सभी शेयर लाल निशान पर खुले। शीर्ष गिरावट वाले शेयरों में सन फार्मा, इंफोसिस, डॉक्टर रेड्डी, टीसीएस,एचसीएल टेक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, नेस्ले इंडिया, टेक महिंद्रा, रिलायंस, आईटीसी, टाइटन, बजाज फिनसर्व, एशियन पेंट्स, मारुति, पावर ग्रिड, भारती एयरटेल, एचडीएफसी बैंक, ओएनजीसी, इंडसइंड बैंक, एनटीपीसी, आदि शामिल हैं।

प्री ओपन के दौरान यह था शेयर मार्केट का हाल

प्री ओपन के दौरान सुबह 9.02 बजे सेंसेक्स 491.98 अंक (1.01 फीसदी) नीचे 48340.05 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 276.50 अंक (1.89 फीसदी) नीचे 14341.40 के स्तर पर था।

शुक्रवार को हरे निशान पर बंद हुआ था शेयर बाजार 

वैश्विक बाजारों के सकारात्मक रुख के बीच शुक्रवार को बाजार में दिनभर के उतार-चढ़ाव देखने को मिला था। सेंसेक्स 28.35 की बढ़त के साथ 48,832.03 अंक पर बंद हुआ था।

Back to top button