उप्र के DGP एच.सी. अवस्थी रिटायर, एडीजी लॉ एंड आर्डर को दिया चार्ज

लखनऊ। उप्र के पुलिस महानिदेशक (DGP) एच.सी. अवस्थी आज 30 जून को रिटायर हो गए हैं। बुधवार को डीजीपी ने अपना चार्ज एडीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार को सौंप दिया। नए डीजीपी की घोषणा होने तक प्रशांत कुमार डीजीपी का चार्ज संभाले रहेंगे।
अब उप्र का नया डीजीपी कौन होगा इसको लेकर कई वरिष्ठ आईपीएस के नाम चर्चा में हैं। सबसे आगे मुकुल गोयल का नाम चल रहा है।
बता दें कि यूपी के डीजीपी के लिए तीन नामों का पैनल संघ लोकसेवा आयोग ने मंगलवार की शाम प्रदेश सरकार को भेज दिया।
मुख्य सचिव आरके तिवारी और डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी की मौजूदगी में हुई बैठक में तीन नाम तय किए गए थे।
इसमें मुख्य रूप से केंद्र में तैनात नासिर कमाल, बीएसएफ के एडीजी मुकुल गोयल और ईओडब्ल्यू के डीजी आरपी सिंह का नाम है।
दिल्ली में मंगलवार की शाम हुई बैठक में यूपीएससी के सदस्य कमल सोनी की अध्यक्षता में बैठक हुई थी। इसमें केंद्रीय गृह मंत्रालय से बार्डर मैनेजमेंट के सचिव अजय कुमार के अलावा केंद्रीय सुरक्षा बल के डीजी मौजूद रहे।
बैठक में वर्ष 1986 बैच के नासिर कमाल, 1987 बैच के मुकुल गोयल और उन्हीं के बैच के आरपी सिंह के नामों पर सहमति बनी। प्रदेश सरकार ने करीब दो दर्जन नामों की सूची भेजी थी।
सीएम योगी से मिले मुकुल गोयल
सूत्रों के अनुसार, यूपी के डीजीपी के लिए मुकुल गोयल को प्रबल दावेदार माना जा रहा है। वह मंगलवार की सुबह लखनऊ पहुंच गए और वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की।
सूत्रों का दावा है कि मंगलवार की देर शाम करीब 5 बजे उनकी मुलाकात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से हुई। फिलहाल मुलाकात की पुष्टि नहीं हो सकी है।
