UP News: अपने गुरु के अधूरे मिशन को पूरा करने का संघर्ष जारी रखेंगे : मायावती

आज बसपा संस्थापक कांशीराम की पुण्यतिथि है। लखनऊ में बसपा सुप्रीमो मायावती पार्टी कार्यालय पहुंचीं। उन्होंने कांशीराम की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

इमेज क्रेडिट : सोशल मीडिया

बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावाती ने बसपा के संस्थापक कांशीराम के परिनिर्वाण दिवस पर सोमवार को पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस दौरान उन्होंने कहा कि बहुजन समाज को गुलामी और लाचारी के जीवन से निकाल उन्हें अपने पैरों पर खड़ा करने में उनकी बड़ी भूमिका है। सोमवार को लखनऊ स्थित पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में मायावती ने पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ कांशीराम की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

इससे पहले मायावती ने सोशल मीडिया पर लिखा- डॉ. भीमराव अंबेडकर के आत्म-सम्मान और स्वाभिमान को जीवित रखने वाले कांशीराम की आज पुण्यतिथि है। उनको शत्-शत् नमन और अपार श्रद्धा-सुमन अर्पित करती हूं। ‘कांशीराम आपका मिशन अधूरा…BSP करेगी पूरा’ को लेकर संघर्ष जारी रहेगा। वहीं सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी कांशीराम को श्रद्धांजलि अर्पित की।

सूत्र: सोशल मीडिया

मायावती ने कहा कि देशभर में बसपा के लोग ‘‘बहुजन नायक’’ को याद करते हैं और पार्टी कांशीराम के मिशन को पूरा करेगी, जिसके लिए संघर्ष जारी है।

आपको बता दें पंजाब के रूपनगर में 15 मार्च 1934 को जन्मे कांशीराम ने पिछड़े वर्गों के उत्थान और राजनीतिक एकजुटता के लिए काम किया। उन्होंने 1971 में दलित शोषित समाज संघर्ष समिति (डीएस-4), अखिल भारतीय पिछड़ा (एससी/एसटी/ओबीसी) और अल्पसंख्यक समुदाय कर्मचारी महासंघ (बीएएमसीईएफ) और 1984 में बीएसपी की स्थापना की। नौ अक्टूबर 2006 को दिल्ली में उनका निधन हो गया।

कांशीराम 1996 से 1998 तक पंजाब के होशियारपुर से और 1991 से 1996 तक उत्तर प्रदेश के इटावा से लोकसभा सांसद रहे। वह 1998 से 2004 तक राज्यसभा सदस्य भी रहे।

कांशीराम की पुण्यतिथि
Back to top button