UP Rain Alert: लखनऊ, कानपुर सहित 19 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, स्कूलों की बन्द, एडवाइजरी जारी
Uttar Pradesh Weather Update : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत आसपास के जिलों में भारी बारिश के कारण मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. रविवार रात से प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में तेज बारिश और आसमानी बिजली चमकने और गिरने का दौर जारी रहा.

वहीं लखनऊ जिला प्रशासन ने एडवाइजरी जारी कर भारी बारिश और वज्रपात की बात कही है. साथ ही प्रशासन ने सभी स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की है.
लखनऊ जिला प्रशासन ने लोगों को अनावश्यक तौर पर खुले में न घूमने की सलाह दी है. साथ ही असुरक्षित भवनों व पेड़ो के संपर्क में आने से बचने की भी बात कही है. वहीं लखनऊ में भारी बारिश के चलते जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. शहर में कई जगह जलभराव की भी स्थिति पैदा हुई है. मौसम विभाग ने वज्रपात के चलते लोगों को सतर्क और सुरक्षित रहने के साथ ही बहुत जरूरी होने पर ही घरों से निकलने की सलाह दी है.

इस सप्ताह जारी रहेगा बारिश का दौर
मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों तक प्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी रहेगा, जिससे तापमान में भी कमी दर्ज की जा सकती है. मौसम में आए बदलाव के चलते अगले 72 घंटो तक पूरे प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर बारिश के साथ बिजली गिरने की संभावना बनी हुई है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कुछ जगहों पर हल्की बारिश होने की संभावना है. वहीं 15-16 सितंबर से मानसून गतिविधियों में कमी आने के आसार है.
खोले गए गोमती बैराज के दो गेट
जिला मजिस्ट्रेट सूर्यपाल गंगवार ने बताया, “शहर से आने वाले पानी को जल्द निकालने के लिए हम गोमती बैराज के दो गेट खुलवा रहे हैं. निचले इलाकों में जलभराव हुआ है जिसे हम पंप के माध्यम से निकाल रहे हैं…बारिश को देखते हुए हमने विद्यालयों को बंद करने के आदेश जारी किए हैं.”

लखनऊ जिला प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी
लखनऊ के लोगों के लिए जिला प्रशासन की एडवाइजरी जारी करते हुए मौसम विभाग ने भीषण बिजली कड़कने और भारी वर्षा की बात कही है. लोगों को अपने घरों में रहने के साथ ही अनावश्यक तौर पर बाहर खुले में न घूमने की सलाह ही है. जिला प्रशासन ने असुरक्षित भवनों व पेड़ो के संपर्क में आने से बचने के साथ ही जनपदवासियों को अपने घरों में रहने की सलाह दी है.

इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने लखनऊ, कानपुर शहर व देहात, उन्नाव, हरदोई, कन्नौज, फर्रुखाबाद, संत कबीर नगर, कौशांबी और चित्रकूट में वज्रपात के साथ भारी बारिश की संभावना जताई है. वहीं रायबरेली, अमेठी, अयोध्या, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, मुरादाबाद और बिजनौर में भी बारिश का अलर्ट जताया है.
