UP Board Result 2024: आज होगा जारी यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से आज कक्षा 10वीं और 12वीं का परिणाम कुछ समय बाद जारी करने वाला है। रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अपना रिजल्ट देख सकेंगे।

Image credit-social media

UP Board Result: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 10वीं के छात्रों के लिए खुशखबरी है। यूपी बोर्ड के अध्यक्ष आज प्रयागराज स्थित बोर्ड कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रिजल्ट की घोषणा करेंगे। इस दौरान वह दोनों कक्षाओं कक्षा 10वीं और 12वीं के टॉपर लिस्ट भी अलग-अलग जारी करेंगे। रिजल्ट के साथ ही उत्तीर्ण प्रतिशत भी बताया जाएगा।रिजल्ट को लेकर विद्यार्थियों के चेहरे पर काफी रौनक दिख रही है। रिजल्ट दोपहर 2 बजे जारी होगा, जिसके बाद करीब करीब 52 लाख छात्रों का इंतजार खत्म हो जाएगा।

इन वेबसाइट्स पर चेक कर सकेंगे परिणाम

यूपी बोर्ड दसवीं और बारहवीं के बच्चे का रिजल्ट आराम से चेक कर सकते हैं, जिसके लिए कहीं भी परेशान नहीं होना होगा। रिजल्ट के लिए छात्रों को यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट और एनआईसी की वेबसाइट पर देख सकते है।

वेबसाइट्स की लिस्ट इस प्रकार है-

upmsp.edu.in

upresults.nic.in

शैक्षणिक वर्ष 2023-24 में यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए 55,23,308 छात्रों ने पंजीकरण कराया था। इसमें से 10वीं के 29,47,311 और 12वीं के 25,77,997 छात्र शामिल थे। परीक्षा के दौरान 3,24,008 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा छोड़ दी है।

आपको बता दें कि परिणाम जारी करने में यूपी बोर्ड एक बार फिर अपना ही रिकॉर्ड तोड़ने जा रहा है। पिछले वर्ष 25 अप्रैल को परिणाम जारी किया गया था। इस बार उससे पांच दिन पहले परिणाम आएगा। शनिवार की दोपहर दो बजे परिणाम इसकी घोषणा होगी। माध्यमिक शिक्षा परिषद की अधिकारिक वेबसाइट पर इसे देखा जा सकेगा।

Back to top button