UP News: यूपी विधानसभा का मानसून सत्र आज से, महंगाई और कानून व्यवस्था पर विपक्ष ने सरकार को घेरा

उत्तर प्रदेश विधानसभा का दूसरा सत्र आज से शुरू होने हुआ. इस दौरान विपक्ष महंगाई और कानून व्यवस्था पर विपक्ष ने सरकार को घेरने का प्रयास किया.

यूपी विधानसभा का मानसून सत्र आज से(इमेज क्रेडिट-सोशल प्लेटफार्म)

उत्तर प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र आज से शुरू हुआ , जो 11 अगस्त तक चलेगा. कुल 5 दिनों तक चलने वाले इस मानसून सत्र से पहले विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना की अध्यक्षता में रविवार की शाम को सर्वदलीय बैठक हुई थी, जिसमें उन्होंने सभी दलों के नेताओं से शांतिपूर्ण सत्र के लिए सहयोग मांगा था. फिलहाल इस बीच कयास लगाए जा रही थी कि आज से शुरू हो रहा विधानसभा का मानसून सत्र काफी हंगामेदार हो सकता है.जो आज देखने को भी मिला .

यूपी विधानसभा में मानसून सत्र का पहला दिन विपक्ष के हंगामे कि भेट चढ़ा

मानसून सत्र शुरू होने से पहले सपा का प्रदर्शन, विधानसभा के बाहर सरकार के खिलाफ लगाए नारे लगाये .

यूपी विधानसभा में मानसून सत्र का पहला दिन विपक्ष के हंगामे कि भेट चढ़ गया .सदन कि कार्यवाही शुरु होते ही विपक्ष के शोरगुल के बीच जरुरी काम निपटाए गए .दिवंगत सदस्यों को श्रधान्जली देने के साथ कुछ विधेयक सदन के पटल पर रखे गए.वही नियम 301 के तहत सूचनाएं ली गयी. इस दौरान विपक्ष का हंगामा जारी रहा .पहले सदन की कार्यवाही 30 मिनट के लिए स्थगित गयी.इसके बाद भी गतिरोध बना रहने पर कार्यवाही को 8 अगस्त को 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया .

मानसून सत्र के पहले दिन विपक्ष का हंगामा(क्रेडिट-सोशल मीडिया)

यूपी विधानपरिषद् में भी सोमवार को विपक्ष का हंगामा देखने को मिला .सदन कि कार्यवाही शुरु होने पर सदस्यों ने हंगामा किया .सभापति ने सदस्यों को समझाने का प्रयास किया लेकिन सदस्य शांत नहीं हुए .सत्तापक्ष की और से कहा गया कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है . हंगामे के बीच विधानपरिषद् की कार्यवाही भी थोड़ी देर के लिए स्थगित कर दी गयी .

मानसून सत्र में विपक्ष के हंगामे के बीच संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि विपक्ष सदन का वक्त ख़राब कर रहा है . इनको चर्चा के जरिये अपनी बात रखनी चाहिए .सरकार हर तरह से तैयार है. इस तरह से यह व्यवस्था नहीं चल सकती .उन्होंने कहा कि महिलायों के प्रति हो ,चाहे बच्चो के प्रति ,चाहे आमजन हो .आज उत्तर प्रदेश कि कानून व्यवस्था रोल माडल बनी है.प्रदेश में जहाँ कही अपराध हुए जीरो टोलरेंस निति के तहत दोषियों को सजा दी गयी. उसमे कोई कोताही नहीं बरती गयी.पाक्सो एक्ट में भी कम से कम समय में सजा दिलाने का काम किया गया .

विधानसभा में प्रश्नकाल की कार्यवाही शुरु होते ही विपक्ष के सदस्य सदन में हंगामा करने लगे . इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा कि सदन कि कार्यवाही नियमानुसार चलेगी . प्रश्नकालमें अधिकांश सवाल विपक्ष के होते है ,इसलिये सदस्य अपने सवालो को रखे .सरकार सदन में हर मुद्दे पर जबाब देने को तैयार है .इसके बाद भी सदस्यों के सदन में हंगामा शांत नहीं होने पर सभा अध्यक्ष ने हंगामा कर रहे सदस्यों के आचरण कि निंदा किया .

Back to top button