INDvsSA: विराट कोहली ने किया अभ्यास, तीसरे टेस्ट में खेलने की संभावना

भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली

केप टाउन। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के केप टाउन में खेले जाने वाले तीसरे व आखिरी टेस्ट मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली के खेलने की संभावना बढ़ गई है।

कोहली ने रविवार को बल्लेबाजी का अभ्यास किया। कोहली को पीठ के ऊपरी हिस्से में जकड़न थी और उनकी अनुपस्थिति में केएल राहुल ने टीम की कमान संभाली थी।

मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने भी उम्मीद जताई थी कि वह निर्णायक मैच के लिए फिट हो जाएंगे। यदि कोहली को मैच फिट घोषित कर दिया जाता है तो हनुमा विहारी अंतिम एकादश से बाहर हो जाएंगे

क्योंकि अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा ने जोहानिसबर्ग में दूसरी पारी में अर्धशतक लगाकर तीसरे टेस्ट के लिए अंतिम एकादश में अपनी जगह पक्की करने का दावा फिर से ठोक दिया था।

भारतीय टीम ने जोहानिसबर्ग में मिली हार को भुलाकर दक्षिण अफ्रीका में पहली बार सीरीज जीतने के उद्देश्य से तीसरे और निर्णायक टेस्ट मैच के लिए अभ्यास किया।

बीसीसीआइ ने टीम की तस्वीर के साथ ट्वीट किया, ‘हम यहां खूबसूरत केप टाउन में हैं। टीम ने तीसरे टेस्ट की तैयारी शुरू कर दी।’ तीन मैचों की सीरीज अभी 1-1 से बराबर है। तीसरा टेस्ट यहां 11 से 15 जनवरी के बीच खेला जाएगा।

दक्षिण अफ्रीका में पहली टेस्ट सीरीज जीतने की कवायद में लगे भारत ने सेंचुरियन में पहले मैच में 113 रन से जीत दर्ज करके शानदार शुरुआत की थी लेकिन जोहानिसबर्ग में दूसरे टेस्ट में उसे सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा।

तेज गेंदबाज मुहम्मद सिराज का तीसरे मैच में खेलना संदिग्ध है। दूसरे टेस्ट मैच के दौरान वह चोटिल हो गए थे। उनकी जगह इशांत शर्मा या उमेश यादव को लिया जा सकता है।

Back to top button