Safety Campaign: निर्माण कार्य में लगे मजदूरों की सुरक्षा कमजोर, आवास फाइनेंसर्स ने मजदूरों को वितरित किए सेफ्टी किट

Safety Campaign Programme : सब का सपना होता है कि उसके पास अपना घर हो और इस सपने को पूरा करने के लिए लोग सालों साल मेहनत करते हैं। आपके इन्ही सपनों को साकार करने के उद्देश्य से कार्य कर रहे आवास फाइनेंसर्स लिमिटेड जिसका टैगलाइन ही यही है ‘सपने आपके साथ हमारा’ द्वारा अपने सीएसआर एक्टिविटी के माध्यम से राजधानी लखनऊ के अहिमामऊ में एक बहुचर्चित बिल्डर ग्रुप के मजदूरों को सेफ्टी किट का वितरण किया गय। जिसमे लेटर शूज़, ग्लब्स, जैकेट, रिफ्लेक्टर और सेफ्टी हेलमेट शामिल आदि वितरित किये गए।

आवास फाइनेंसर्स लिमिटेड के स्टेट हेड अविनाश गुप्ता ने बताया हमारा प्रयास है कि हम प्रदेश के उन लोगो कि मदद कर पाए जिन्होंने अपने घर बनने के सपने देखे हैं हम उनको बहुत ही आसानी और कम समय में ऋण उपलब्ध कराते हैं इसके साथ ही उन मजदूरों कि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आज सेफ्टी किट का वितरण किया जा रहा है जो अपने जान जोखिम में डाल कर हमारे लिए घर बनाते हैं।

आवास फाइनेंसर्स लिमिटेड द्वारा सेफ्टी किट का वितरण कार्यक्रम

कंपनी के स्टेट हेड अविनाश गुप्ता ने यह भी बताया कि सेफ्टी किट वितरण के दौरान विशाल त्रिवेदी, स्वप्नि, विशाल सिंह और एमार ग्रुप के सेल्स हेड रवि कुमार व आमिर उपस्थित रहे।

Back to top button