उप्र चुनाव: दलित नेता चंद्रशेखर का एलान, सपा के साथ नहीं करेंगे गठबंधन

दलित नेता चंद्रशेखर

लखनऊ। पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही राजनीतिक उठापठक का दौर भी शुरू हो गया। नेताओं के दल बदलने का सिलसिला भी जारी है। इन सबके बीच नेताओं की बयानबाजी और गुटबाजी भी अब सामने आने लगी है।

इसी क्रम में कल तक समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन करने की बात करने वाले भीम आर्मी के प्रमुख व युवा दलित नेता चंद्रशेखर ने यू टर्न लेते हुए सपा से गठबंधन नहीं करने का एलान किया है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने बहुजन समाज के लोगों का अपमान किया है।

चंद्रशेखर ने आरोप लगाया कि अखिलेश सामाजिक न्याय का मतलब नहीं समझते हैं। वो दलितों के हितों पर बात नहीं करना चाहते हैं। मैं चाहता था कि भाजपा को सत्ता से रोकने के लिए एक बड़ा गठबंधन बन जाए, लेकिन हमारे अधिकारों के सवाल पर अखिलेश चुप हैं।

चंद्रशेखर ने कहा हम अपने दम पर लड़ेंगे। हमारी कोशिश होगी बिखरा विपक्ष एकजुट हो जाए। मैंने सबसे पहले मायावती के साथ गठबंधन का प्रयास किया।

Back to top button