इस कंपनी में सिर्फ 4 घंटे नौकरी करके कमा सकते हैं 60 से 70 हजार महीना

Amazon Infuses Over Rs 700 Cr In India Payments Unit - BW Businessworld

ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन निकालने जा रही है डिलिवरी ब्यॉय की नौकरी

नई दिल्ली। अगर आपको कोई अपने ही शहर में सिर्फ 4 घंटे नौकरी करके हर महीने 70000 रुपये तक कमाने का मौका दे तो क्या आप ये मौका छोड़ेंगे? आप कहेंगे बिल्कुल नहीं. तो लीजिये आपको ये मौका देने जा रही है दुनिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन।

अमेजन ने अपने साथ बीस हजार लोगों को जोड़ने का ऐलान किया है। अमेजन फुल टाइम या पार्ट टाइम जॉब दे रहा है, जिसके जरिए आप मोटी कमाई कर सकते हैं। दरअसल अमेजन डिलिवरी ब्यॉय की नौकरी निकालने जा रही  है।

इसके लिए आपको किसी दूसरे शहर में भी जाने की भी जरूरत नहीं है। अगर आप डिलिवरी ब्यॉय की नौकरी करना चाहते हैं तो सीधे अमेजन की साइट https://logistics.amazon.in/applynow पर आवेदन करें।

डिलिवरी ब्वॉय को उसके एरिया के हिसाब से पैकेज दे दिए जाते हैं। डिलिवरी ब्वॉय एक दिन में लगभग 4 घंटे में 100-150 पैकेज डिलीवर कर देते हैं।

जरूरी डाक्यूमेंटस

  1. डिलीवरी ब्वॉय बनने के लिए आपके पास स्कूल या कॉलेज पास का सर्टिफिकेट होना जरूरी है।
  2. सामान की डिलीवरी करने के लिए आपके पास अपनी बाइक या स्कूटर होना चाहिए।
  3. बाइक या स्कूटर का इंश्योरेंस, आरसी व ड्राइविंग लइसेंस होना चाहिए।

इतनी मिलती है सैलरी

कंपनी अपने डिलीवरी ब्वॉय को 12 से 15 हजार रुपए तक सैलरी देती है, जबकि पेट्रोल का खर्च आपका अपना होता है। इंसेटिव के रूप में प्रोडक्ट या पैकेज को डिलीवर करने पर 15 से 20 रुपए मिलते हैं।

अगर कोई महीने भर काम करता है और रोज 100 पैकेज डिलीवर करता है तो आराम से 60-70 हजार रुपए महीना कमा सकता है।

Back to top button