Lucknow News: युवक की कार एक्सीडेंट में मौत; तेज रफ्तार के कारण पोल से टकराकर सड़क पर पलट गई

लखनऊ में कार Accident में युवक की मौत हो गई. उसकी उम्र 23 साल थी. तेज रफ्तार कार असंतुलित होने के बाद पोल से टकराकर सड़क पर पलट गई थी. इसी में युवक की मौके पर ही मौत हो गई. घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है.

Image:Social Platform

यूपी की राजधानी लखनऊ में कार एक्सीडेंट का खौफनाक वीडियो सामने आया है. इस कार एक्सीडेंट में 23 साल का युवक की मौत हो गई है. घटना शनिवार-रविवार की दरमियानी रात करीब ढाई बजे हुई थी. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. कार की स्पीड इतनी ज्यादा तेज थी कि कार यूनिपोल से टकरा गई थी. टक्कर के कारण यूनिपोल भी सड़क पर आ गिरा. पूरी घटना मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुई है.

दरअसल, शनिवार-रविवार की दरमियानी रात विपुल खण्ड गोमतीनगर क्षेत्रान्तर्गत स्थित अम्बेडकर चौराहे कार का एक्सीडेंट हो गया. पूरी घटना चौराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुई है. इसमें देखा जा सकता है कि तेज रफ्तार कार (UP 32 FL 1105) पांच तेज स्पीड में चली आ रही होती है.

चौराहे पर टर्न लेना होता है. कार की स्पीड ज्यादा होने के कारण कार चालक 23 साल का सार्थक कार को कंट्रोल नहीं कर पाता है. कार डिवाइडर से स्पीड से टकराती है और फिर चौराहे पर लगे युनिपोल से टकराकर पलट जाती है. कार की टक्कर से यूनिपोल भी सड़क पर आ गिरता है.

Credit :Social Platform

इस हादसे में निराला नगर का रहने वाले कार चला रहा युवक सार्थक की मौके पर ही मौत हो जाती है. जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचती है और फिर सार्थक के शव को कब्जे में लेकर मर्चुरी में रखवाती है. पुलिस की सूचना पर लखनऊ नगर-निगम जोन-4 की टीम ने सड़क पर गिरे यूनिपोल को हटवाया है. पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार को थाने में रखवाया है. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.

Back to top button