एक्ट्रेस अमीषा पटेल के खिलाफ वारंट जारी
अमीषा और उनके बिजनेस पार्टनर क्रुनाल के खिलाफ धोखाधड़ी और चेक बाउंस मामले में गुरुवार को वारंट जारी किया है|

बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल मुश्किल में फंसती नजर आ रही हैं| रांची की एक सिविल कोर्ट ने अमीषा और उनके बिजनेस पार्टनर क्रुनाल के खिलाफ धोखाधड़ी और चेक बाउंस मामले में गुरुवार को वारंट जारी किया है| शिकायत दर्ज कराने वाले अजय कुमार सिंह झारखंड के फिल्म निर्माता हैं| उन्होंने ही अमीषा पटेल और उनके पार्टनर के खिलाफ केस दर्ज कराया था| शिकायतकर्ता ने बताया कि बार-बार देरी के बाद अमीषा ने उन्हें अक्टूबर 2018 में 2.5 करोड़ रुपये और 50 लाख रुपये के दो चेक दिए थे जो बाउंस हो गए| उसी के खिलाफ सीआरपीसी की धारा 420 और 120 के तहत मामला दर्ज किया गया है|
रांची जिले के हरमू निवासी अजय कुमार सिंह ने एक्ट्रेस अमीषा और उनके बिजनेस पार्टनर के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया था| शिकायतकर्ता के मुताबिक अमीषा ने उन्हें देसी मैजिक नाम की एक फिल्म में पैसा लगाने के लिए इनवाइट किया था| जिसके बाद उन्होंने उन्होंने फिल्म की मेकिंग और प्रमोशन के लिए अमीषा के बैंक अकाउंट में 2.5 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए थे| शिकायतकर्ता के मुताबिक फिल्म की शूटिंग 2013 में शुरू हो गई थी लेकिन ये फिल्म अब तक पूरी नहीं हो पाई है| इसी वजह से अजय ने अपने पैसे वापस मांगे हैं क्योंकि अमीषा और उनके बिजनेस पार्टनर ने उन्हें भरोसा दिया था कि वे फिल्म के पूरा होने के बाद उनके पैसे ब्याज सहित वापस कर देंगे|
