Samajwadi Party: बलिया में सपा ने खोला ब्राह्मण कार्ड, सनातन पांडेय को बनाया उम्मीदवार..

Ballia Lok Sabha Seat: बलिया लोकसभा सीट पर इंडी गठबंधन के उम्मीदवार का सोमवार को ऐलान कर दिया गया। इस सीट पर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने पूर्व विधायक सनातन पांडेय को अपना उम्मीदवार बनाया है। यहां लंबे समय से इंडी गठबंधन द्वारा प्रत्याशी का ऐलान नहीं किया जा रहा था। वहीं, इस सीट पर भाजपा द्वारा नीरज शेखर को प्रत्याशी बनाया गया है।

Image credit-social media platform

समाजवादी पार्टी ने बलिया लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से सनातन पांडेय को उम्मीदवार बनाया है. इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने भूतपूर्व पीएम चंद्रशेखर के बेटे नीरज शेखर को कैंडिडेट बनाया है वहीं बसपा ने लल्लन सिंह यादव को मौका दिया है. रसड़ा विधान सभा क्षेत्र के पांडेयपुर के निवासी हैं। वह वर्ष 2007 में उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव में चिलकहर विधान सभा क्षेत्र से विधायक बने थे, लेकिन उसके बाद नए परिसीमन में चिलकहर विधान सभा क्षेत्र का अस्तित्व समाप्त हो गया।

समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए एक और लिस्ट जारी कर दी है। अखिलेश यादव ने बलिया सीट से फिर से पुराने चेहरे पर भरोसा जताया है। वह वर्ष 2019 के चुनाव में भी सपा और बसपा गठबंधन की ओर से सपा से उम्मीदवार थे।

सनातन पांडेय ने साल 2019 में भी सपा के टिकट पर चुनाव लड़ा था. तब उन्हें 4 लाख 53 हजार 595 वोट मिले थे. हालांकि उस चुनाव में सपा और बसपा का अलायंस था. 2019 में बीजेपी के प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह मस्त ने जीत हासिल की थी. साल 2019 के चुनाव की बात करें तो इस सीट पर सुभासपा ने भी अपना उम्मीदवार उतारा था. सुभासपा नेता विनोद को 35 हजार 900 वोट मिले थे.

बलिया लोकसभा सीट का सजने लगा चुनावी मैदान

भाजपा और सपा की ओर से उम्मीदवार घाेषित होने के बाद अब बलिया लोकसभा सीट का सियासी मैदान सजने लगा है।

पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा को दी थी कड़ी टक्कर

वर्ष 2012 में जब सपा की सरकार बनी तो उसमें भी सनातन पांडेय (Sanatan Pandey) को दर्जा प्राप्त मंत्री बनाया गया। भाजपा के वीरेंद्र सिंह मस्त को 469114 मत मिले थे, वहीं सपा के सनातन पांडेय को 453595 मत प्राप्त हुए थे। हार का अंतर मात्र 15519 मत का था। वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में सनातन पांडेय ने भाजपा को कड़ी टक्कर दी थी।

Back to top button