Delhi-NCR Fire: कूड़े के पहाड़ में लगी भीषण आग, दहक उठा गुरुग्राम

हरियाणा के गुरुग्राम जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। गुरुग्राम के बंधवाड़ी में कूड़े के पहाड़ में भीषण आग लग गई। आग लगने से आसमान में चारों तरफ सिर्फ धुआं दिखाई दे रहा है। फायर डिपार्टमेंट मौके पर मौजूद.

इमेज क्रेडिट: सोशल मीडिया

Bandhwari landfill Site: दिल्ली से सटे गुरुग्राम के बंधवाड़ी में कूड़े के पहाड़ में मंगलवार सुबह भीषण आग लग गई है। आग लगने के बाद वहां धुएं का गुबार उठा रहा है। जहरीले धुएं की वजह से लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है। वहीं आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल कई कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई है। आग किसने लगाई और कैसे लगी, फिलहाल ये पता लगाने से पहले आग पर काबू पाने की कोशिश हो रही है। आसपास के लोगों को भी धुएं से परेशानी हो रही है।

धुएं से घुटा लोगों का दम
दमकल सेवा के महानिदेशक अतुल गर्ग ने बताया था आग पर काबू पा लिया गया है। कूड़े के ढेर का एक हिस्सा टूट जाने से ‘लैंडफिल’ से सटी टिन पैनल से बनी दीवार भी गिर गई। पोल्ट्री मार्केट की तरफ कई मीटर लंबी दीवार खड़ी की गई थी। स्थानीय लोगों ने बताया था कि आग से निकले वाला धुआं कोई आम धुआं नहीं था, यह बहुत जहरीला था। हम जलन के कारण अपनी आंखें खुली नहीं रख पा रहे थी और सांस लेने में कठिनाई हो रही थी।

धूल को बैठाने में ली गई स्रपिंकलर की मदद
आग पर काबू पाने के लिए 16 एक्सकेवेटर, 2 बुलडोजर और 6 दमकल गाड़ियों की मदद ली गई थी. साथ ही स्प्रिंकलर की मदद से ये सुनिश्चित किया जा रहा है कि आसपास के इलाके में राख और धूल के कण न उड़े.

2022 में 3 बार लगी थी लैंडफिल में आग
अधिकारियों के मुताबिक गर्म और शुष्क मौसम आग लगने का संभावित कारण है. इसके अलावा साल 2022 में गाजीपुर लैंडफिल साइट पर आग लगने की 3 घटनाएं सामने आईं थी. इमसे 28 मार्च को लगी आग को बुझाने में 50 घंटे से ज्यादा का वक्त लगा था.

Back to top button