नशे के सौदागरों का Bigg Boss बने एल्विश, रेव पार्टियों में सांप का जहर और विदेशी लड़कियां तस्करी का आरोप

बिग बॉस ओटीटी-2 के विनर एल्विश यादव पर रेव पार्टियों में सांप का जहर सप्लाई कराने का आरोप लगा है। नोएडा सेक्टर 49 पुलिस स्टेशन में एल्विश समेत छह लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। भाजपा सांसद और पशु अधिकार कार्यकर्ता मेनका गांधी ने एल्विश यादव को इस पूरे मामले का सरगना बताया उन्होंने कहा कि एल्विश जरूर गिरफ्तार होना चाहिए।

इमेज क्रेडिट : सोशल मीडिया

बिग बॉस के विजेता एल्विश यादव बड़ी मुश्किल में फंस गए हैं। नोएडा सेक्टर 49 पुलिस स्टेशन में एल्विश समेत छह लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। एल्विश यादव पर क्लबों और पार्टियों में सांपो की बाइट प्रोवाइड कराने समेत कईं गंभीर आरोप लगे हैं। आरोप सामने आने पर एल्विश यादव ने अपने एक्स हैंडल पर एक वीडियो जारी कर कहा कि मेरे खिलाफ मीडिया में गलत खबरे फैलाई जा रही है। मुझ पर लगाए गए सारे आरोप बेबुन्याद है। आरोपों में 1% की भी सच्चाई नहीं है।

यादव ने आगे कहा कि “मैं पुलिस की जांच में सहयोग करने में पूरी तरह से तैयार हूं.”

सूत्र: सोशल मीडिया

भाजपा सांसद और पशु अधिकार कार्यकर्ता मेनका गांधी ने एल्विश यादव को इस पूरे मामले का किंगपिन (सरगना) बताया है। उन्होंने कहा है एल्विश की गिरफ्तारी जरूर हो। मेनका ने कहा है कि एल्विश को सात साल की सजा होनी चाहिए। वहीं दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाती मालीवाल ने एल्विश यादव की हरियाणा के सीएम मनोहर लाल के साथ की फोटो शेयर करते हुए भाजपा पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि इस आदमी को हरियाणा के सीएम मंच से प्रमोट करते है, और दूसरी तरफ़ साक्षी मलिक और बजरंग पुनिया जैसे टैलेंट सड़कों पर डंडे खाते हैं और हरियाणा सरकार ऐसे लोगों को प्रमोट करती है।

सूत्र: सोशल मीडिया

आपको बता दें कि इसके अलावा रेव पार्टी में ड्रग्स विभाग, वन विभाग और नोएडा पुलिस की संयुक्त छापेमारी के बाद एल्विश के पांच सहयोगियों को भी हिरासत में लिया गया है.

एक पुलिस प्रवक्ता ने कहा, “बैंक्वेट हॉल से पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया और उनके कब्जे से नौ सांपों को बचाया गया.”

पुलिस ने कहा कि पकड़े गए लोगों की पहचान राहुल (32), टीटूनाथ (45), जयकरण (50), नारायण (50) और रविनाथ (45) के रूप में की गई है, जो दक्षिण-पूर्व दिल्ली के बदरपुर के मोहरबंद गांव के निवासी हैं.
पुलिस की छापेमारी के दौरान पांच कोबरा समेत नौ सांप और सांप का जहर बरामद किया गया. एफआईआर, जो वन्यजीव धारा 9,39,49,50, 51 और आईपीसी धारा 120बी के तहत दर्ज की गई है, में कहा गया है कि अधिकारियों ने अपने 20 मिलीलीटर सांप के जहर और कुल नौ जहरीले सांपों को निकाला हैं.

Back to top button