करवाचौथ पर और खूबसूरत दिखने के लिए घर में ही अपनाएं ये टिप्स

इस बार 4 नवम्बर को है करवाचौथ

करवाचौथ पर चांद सी खूबसूरत नजर आने की ख्वाहिश हर सुहागिन स्त्री को होती है और इसके लिए सिर्फ कपड़े, जूलरी और मेकअप ही काफी नहीं है।

इसके अलावा कुछ और भी चीज़ें जरूरी हैं, जैसे- फेशियल, ब्लीच, पेडिक्योर और मेनिक्योर। आप घर में ही ये सभी काम करके करवाचौथ के दिन चांद सी खूबसूरत नजर आ सकती हैं।

यह भी पढ़ें

करवा चौथ व्रत: जानें पूजन विधि, शुभ मुहूर्त व सामग्री

लहंगा नहीं होगा खराब, अपनाएं ये ट्रेंडी लुक

फेशियल और ब्लीच

फेशियल का ग्लो दो-तीन दिन बाद ही नज़र आता है। इसलिए आज ही फेशियल का वक्त निकालें। पॉर्लर जाने का वक्त नहीं या पॉर्लर खाली नहीं, तो घर में फेशियल कर लें।

मार्केट में आसानी से आपको फेशियल किट मिल जाएगी। उस पर लिखे स्टेप्स को फॉलो करते जाइए और बिना किसी झंझट के आसानी से हो जाएगा आपका ये काम।

वैक्सिंग, पेडिक्योर और मैनिक्योर

वैक्सिंग से लेकर पेडिक्योर और मैनिक्योर के लिए भी ज्यादातर महिलाएं पॉर्लर पर डिपेंड रहती हैं। इस वक्त पॉर्लर में होने वाली भीड़ से हम सब वाकिफ हैं।

तो घर पर ही गर्म पानी और शैंपू की मदद से पेडिक्योर, मैनिक्योर कर लें। वैक्सिंग के लिए आप रेज़र या कई सारी क्रीम मौजूद हैं उनकी मदद ले सकती हैं।

फेस पैक

फेशियल न करवाने पाने के सिचुएशन में इसकी मदद लें। इसके लिए शहद और नींबू का रस मिलाकर अपने चेहरे पर लगाएं और आधे घंटे बाद धो लें। इसके अलावा, आप केला, अंडा और दही मिलाकर भी इस्तेमाल कर सकती हैं।

थ्रेडिंग

आइब्रोज़ को घर पर बनाने की गलती न करें इसके लिए पॉर्लर ही बेहतर जगह है। एक दिन पहले करवाने से आपके चेहरे पर फ्रेशनेस नज़र आती है।

बशर्ते कहीं कट या निशान न लगा हो। थेड्रिंग के साथ अपरलिप्स और फोरहेड करवाने से चेहरा और ज्यादा क्लीन नजर आने लगता है।

Back to top button