कोरोना: पिछले 24 घंटों में 41,965 नए मामले, 30203 अकेले केरल से

corona virus testing

नई दिल्ली। केरल में कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों के चलते पिछले कुछ दिनों से पूरे देश में रोजाना 40 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में पूरे देश में जहां कोरोना के 41,965 नए मामले दर्ज किए गए वहीँ सिर्फ केरल में ही 30,203 नए कोविड मामले सामने आए हैं।

इस दौरान कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या पूरे देश में 33,964 रही जबकि केरल में 20,687 लोग कोरोना महामारी से रिकवर हुए। मौतों की बात करें तो पूरे देश में पिछले 24 घंटों में 460 लोगों की कोरोना के चलते मौत हुई जबकि केरल में मौत का आंकड़ा 115 रहा।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, ‘भारत में अब तक कोरोना के 3 करोड़ 28 लाख 10 हजार 845 मामले सामने आ चुके हैं।

वहीं, कोरोना से ठीक हुए लोगों की संख्या 3 करोड़ 19 लाख 93 हजार 644 पर पहुंच गई है। फिलहाल देश में 3 लाख 78 हजार 181 सक्रिय केस हैं। देश में अब तक 4 लाख 39 हजार 020 लोगों ने कोरोना से अपनी जान गंवाई है।’

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 16,06,785 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 52,31,84,293 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

केरल में परीक्षण सकारात्मकता दर 18.86% है। पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 1,60,152 नमूनों का परीक्षण किया गया।

वहीं, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस वैक्सीन की 1,33,18,718 डोज लगाई गई। इसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 65,41,13,508 हो गया है।

Back to top button