Investment Tips: बच्चों का फ्यूचर करें SIP से सिक्योर, भविष्य में मिलेगा 5 गुना रिटर्न

निवेश जितनी जल्दी शुरू किया जाए उतना अच्छा है. लेकिन, ये कोई नियम नहीं. निवेश में देर होती है लेकिन अगर स्ट्रैटेजी सही है तो पैसा तो तब भी बनेगा. 30 की उम्र वालों के लिए भी SIP बेस्ट है. अगर आप अपने बच्चे के लिए पैसा बचाना चाहते हैं, तो उसके पैदा होते ही एसआईपी (SIP) शुरू कर दें।

इमेज क्रेडिट: सोशल मीडिया

SIP Investment: हर माता-पिता को अपने बच्चों के भविष्य की चिंता रहती है। अगर आप आज और अभी से निवेश (investing) शुरू कर दें तो उनकी पढ़ाई, शादी पर खर्च करने की चिंता से आप छुटकारा पा सकते हैं। आज हम आपको एक ऐसी स्कीम (scheme) बताने जा रहे हैं जिसमें आप अपने बच्चे के 21 साल के होने तक 57 लाख रुपये जोड़ सकते हैं। इस रकम से आप अपने बेटे को आसानी से उच्च शिक्षा (higher education) दिला सकते हैं और उसकी शादी का खर्च भी उठा सकते हैं।

जानिए आपको क्‍या करना होगा
अगर आप अपने बच्चे के लिए पैसा बचाना चाहते हैं, तो उसके पैदा होते ही एसआईपी (SIP) शुरू कर दें। इसके लिए आपको कम से कम 5000 रुपये की एसआईपी शुरू करनी होगी। इस एसआईपी को कम से कम 21 साल तक लगातार जारी रखना होगा। एसआईपी में औसत रिटर्न 12 फीसदी माना जाता है। कभी-कभी रिटर्न इससे भी अधिक होता है। लंबी अवधि के एसआईपी से तेजी से धन सृजन होता है।

ऐसे जुड़ेंगे करीब 57 लाख रुपए
अगर आप 21 साल तक बच्चे के नाम पर 5000 रुपये की एसआईपी जारी रखते हैं, तो आप कुल 12,60,000 रुपये का निवेश करेंगे, लेकिन 21 साल में 12 फीसदी की दर से आपको 44,33,371 रुपये ब्याज के रूप में मिलेंगे। इस तरह 21 साल बाद आपको कुल 56,93,371 रुपये यानी करीब 57 लाख रुपये मिलेंगे। अगर आपको इस स्कीम पर 15 फीसदी का रिटर्न मिलता है तो 21 साल में 12,60,000 रुपये के निवेश पर आपको 15 फीसदी की दर से 76,03,364 रुपये ब्याज मिलेगा। यानी आपको करीब 88 लाख मिल सकते हैं।

(Article)

Back to top button