Israel Iran War: इजराइल ने किया मिसाइल अटैक, ईरान के कई शहर और एयरपोर्ट पर हुए धमाके..

ईरान की फारस न्यूज एजेंसी के मुताबिक इजराइल ने ईरान पर शुक्रवार सुबह करीब 6 बजे मिसाइल हमला किया है। ABC न्यूज ने अमेरिकी अधिकारियों के हवाले से इसकी जानकारी दी। कुछ दिन पहले ही ईरान ने भी इजरायल के खिलाफ कार्रवाई की थी। हालांकि, इजराइल ने अब तक इसकी पुष्टि नहीं की है।

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया

Israel Iran War: युद्ध की आशंकाओं के बीच अब खबर आई है कि इस्राइल ने ईरान पर मिसाइलों से हमला किया है। अमेरिका के शीर्ष अधिकारियों के हवाले से अमेरिकी मीडिया ने यह जानकारी दी है। ईरान के एयरपोर्ट पर तेज धमाके की आवाज सुनी गई है। ईरान की फारस न्यूज एजेंसी ने भी दावा किया है कि ईरान के शहर इसाफान के एयरपोर्ट में धमाके की आवाज सुनी गई है। हालांकि विस्फोट की वजह का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है। बीते दिनों ईरान ने इस्राइल पर मिसाइलों और ड्रोन्स से हमला किया था। गौरतलब है कि ईरान के कई परमाणु ठिकाने इसाफान प्रांत में ही स्थित हैं, जिनमें ईरान में यूरेनियम संवर्धन का प्रमुख केंद्र भी यहीं पर मौजूद है। अमेरिकी मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, ईरान के हवाई क्षेत्र में कई फ्लाइट्स के मार्ग बदले गए हैं।  

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक अमेरिकी अधिकारी ने एबीसी न्यूज को बताया है कि इजरायल की मिसाइलों ने ईरान पर हमला किया है। हालांकि, उन्होंने यह साफ नहीं किया कि मिसाइलें ईराक या सीरिया तक भी पहुंचीं हैं या नहीं। ईसफहान के अलाव तबरेज शहर में भी धमाके सुने गए हैं। इससे जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया पर भी सामने आए हैं।

13 अप्रैल को ही ईरान ने पहली बार इजरायल के खिलाफ सीधा हमला बोला था। उस दौरान तेहराना ने इजरायल पर 300 से ज्यादा मिसाइलें और ड्रोन दाग दिए थे। ईरान ने दमास्कस में ईरानी दूतावास पर 1 अप्रैल को हुए हमले के जवाब में 13 अप्रैल को कार्रवाई थी। खास बात है कि इसके बाद कई देश युद्ध की स्थिति से बचने के लिए दोनों देशों को समझाने की कोशिश करते भी नजर आए थे।

Back to top button