Lok Sabha Election Voting: हिंसा और विस्फोट के बावजूद वोटरों में जोश, जानें अब तक कहा और कितना मतदान

Loksabha Election Voting: चुनाव की शुरुवात के साथ मणिपुर में अनियमितताओं के आरोपों और ईवीएम को नष्ट किए जाने की खबरों के बीच, चुनाव आयोग ने शुक्रवार को कहा कि ‘लोकसभा चुनाव के पहले चरण में सभी 21 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों में मतदान सुचारू और शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा है.’

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया

इस बीच, पश्चिम बंगाल के विभिन्न हिस्सों से हिंसा, धमकी और हमले की शिकायतें आईं, जहां तीन निर्वाचन क्षेत्रों – कूच बिहार, अलीपुरद्वार और जलपाईगुड़ी – में मतदान हुआ. पश्चिम बंगाल में दोपहर 1 बजे तक 50.96% मतदान होने का अनुमान है. आज दोपहर 1 बजे तक त्रिपुरा में 53.04% के साथ सबसे अधिक मतदान दर्ज किया गया.

वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले चरण में जिन सीटों पर चुनाव हो रहा है, वहां के युवाओं से बढ़ चढ़कर वोट डालने की अपील की है. पहले चरण में 21 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 102 संसदीय सीटों पर मतदान हो रहा है. पहले चरण में अरुणाचल प्रदेश (60 सीटें) और सिक्किम (32 सीटें) में विधानसभा चुनाव भी हो रहा है.

बंगाल लोकसभा चुनाव 2024: बंगाल में रिकॉर्ड 50.96% मतदान

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पहले चरण का मतदान जारी है. पश्चिम बंगाल में हिंसा की खबर है. लेकिन हिंसा के बीच बंगाल में रिकॉर्ड 50.96% मतदान हुआ है.

उत्तराखंड लोकसभा चुनाव 2024: बाबा रामदेव ने डाला वोट

योग गुरु बाबा रामदेव ने अपना वोट डालने के बाद कहा, ‘मेरा वोट भारत के लिए है… मेरा वोट भारत को बीमारी मुक्त और नशा मुक्त बनाने के लिए है. मैंने हमारे युवाओं के बेहतर शिक्षा भविष्य के लिए वोट किया है. मैं सभी से अपील करता हूं कि वे अपने घरों से बाहर आएं और अपना वोट डालें. 100% मतदान अवश्य होना चाहिए क्योंकि एक मजबूत, स्वस्थ, दूरदर्शी और पारदर्शी लोकतंत्र के लिए यह आवश्यक है…’

बस्तर में IED ब्लास्ट, मणिपुर में फायरिंग की खबर

छत्तीसगढ़ के बस्तर में IED ब्लास्ट की खबर है. इस घटना में एक CRPF जवान के घायल होने की खबर है. वहीं मणिपुर में फायरिंग की खबर है.

सुबह 1 बजे तक त्रिपुरा में 43.28% (लगभग) वोटिंग

सुबह 11 बजे तक अरुणाचल प्रदेश में 19.46%, सिक्किम में 21.20% मतदान हुआ. लक्षद्वीप में सबसे कम रिकॉर्ड – 16.33%, त्रिपुरा में सर्वाधिक रिकॉर्ड – 33.28%.

Lok Sabha Chunav Voting: बस्तर में भी हो रही है वोटिंग

छत्तीसगढ़ के बस्तर आईजी पी सुंदरराज  ने कहा कि ‘बस्तर में लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण का मतदान शुरू हो गया है. लोग उत्साह और आत्मविश्वास के साथ मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे हैं… क्षेत्र में तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है, अतिरिक्त बल लगाए गए हैं. इसके अलावा सीमावर्ती इलाकों में महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और ओडिशा के विशेष बल भी सुरक्षा बनाए रखने में हमारा सहयोग कर रहे हैं…’

महाराष्ट्र में वोटिंग प्रतिशत

महाराष्ट्र में सुबह 12 बजे तक वोटिंग प्रतिशत (लगभग)
भंडारा-गोंदिया – 25.22
चंद्रपूर – 27.44
गडचिरोली-चिमूर – 18.43
नागपूर – 26.41
रामटेक – 25.82

उत्तर प्रदेश के कैराना में 1:00 बजे तक 39.2%(लगभग) मतदान

इस चरण के प्रमुख उम्मीदवारों में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, सर्बानंद सोनोवाल और भूपेन्द्र यादव, कांग्रेस के गौरव गोगोई, और द्रमुक की कनिमोई शामिल हैं. निर्वाचन आयोग के अनुसार मतदान सुबह सात बजे शुरू हो चुका है शाम छह बजे तक चलेगा. आयोग ने 1.87 लाख मतदान केंद्रों पर 18 लाख से अधिक मतदान कर्मियों को तैनात किया है. इन मतदान केंद्रों पर 16.63 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

मतदाताओं में 8.4 करोड़ पुरुष, 8.23 करोड़ महिलाएं और 11,371 थर्ड जेंडर शामिल हैं. 35.67 लाख लोग पहली बार मतदाता बने हैं. इसके साथ ही 20-29 वर्ष आयु वर्ग के 3.51 करोड़ युवा मतदाता हैं. पहले चरण में जिन राज्यों की सभी लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है.

Back to top button