Bollywood: महेश भट्ट ने फिल्मों में बोल्ड सीन्स को लेकर कही बड़ी बात…

महेश भट्ट उन चर्चित हस्तियों में से एक हैं जो किसी भी मुद्दे पर बात करने से पीछे नहीं हटते हैं। हाल ही में महेश भट्ट ने फिल्मों में बोल्ड सीन्स को लेकर बात की और कहा कि पहले लोग एडल्ड कंटेंट देखने के लिए सिनेमा जाते थे और अब हर चीज फोन पर आसानी से मिल जाती है।

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया

बॉलीवुड के जाने माने डायरेक्टर महेश भट्ट अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। अब हाल ही मे महेश भट्ट ने दीपक तिजोरी की फिल्म टिप्सी के ट्रेलर लॉन्च के दौरान इंटरनेट पर मौजूद बोल्ड कंटेंट पर बात की है। उनका कहना है कि आज के समय में लोगों को इंटरनेट पर आसानी से बोल्ड कंटेंट खासकर कि सेक्सुअल कन्टेंट मिलता है, जो पहले देखने के लिए लोग सिनेमा हॉल जाते थे। महेश ने यह बात दीपक तिजोरी की फिल्म टिप्सी के ट्रेलर लॉन्च पर कहा। दीपक इस फिल्म के जरिए काफी समय बाद बतौर डायरेक्टर वापसी कर रहे हैं।

ट्रेलर की शुरुआत गोवा जैसे खूबसूरत शहर से होती है। जहां पांच लड़कियों का एक ग्रुप घूमने जाता है, लेकिन इन लड़कियों के लिए ये गोवा का ट्रिप आफत बन जाएगा। इसके बारे में नहीं पता था। 

बोल्ड कनटेंट के लिए जाते थे सिनेमा

इस दौरान महेश ने कहा कि भारतीय सिनेमा में बोल्ड को लेकर इंतजार होता था वो अब कम हो गया है और वो सब इंटरनेट की वजह से हुआ है। इस दौरान जहां हर सेकेंड आपके फोन में फोटोज आती हैं। पहले इंटरनेट नहीं था तब सेक्स को लेकर जो लोगों का आकर्षण था वो अलग था और लोगो को देखने के लिए सिनेमा घर जाना पड़ता था।

ओटीटी की तारीफ

ओटीटी के कंटेंट को लेकर महेश ने कहा कि यहां लोगों को कई अच्छी च्वाइस मिलती हैं। थ्रिलर से लेकर कॉमेडी, हॉरर, हर जॉनर की फिल्में या सीरीज आपको मिल जाती हैं वो भी अलग-अलग देश की।इस फोटो में हिंदी सिनेमा के तीन बड़े दिग्गज निर्देशक और स्टार्स पोज देते नजर आ रहे हैं.

जहां ‘टिप्सी’ के निर्देशक दीपक तिजोरी महेश भट्ट और पूजा भट्ट के बीच में खड़े नजर आ रहे हैं, जिन्होंने येलो टी-शर्ट के साथ ब्लैक जींस कैरी कर रखी है. वहीं, महेश ब्लैक टी-शर्ट के साथ जींस और सिंपल चप्पल कैरी किए नजर आ रहे हैं तो, पूजा भी ब्लैक टॉप के साथ ब्लैक पैंट और लाइट कलर ब्लेजर कैरी किए नजर आ ही हैं. 

वहीं फिल्म टिप्सी को लेकर दीपक की तारीफ करते हुए महेश ने कहा कि ऐसा कंटेंट देखने दर्शकों को थिएटर ही जाना होगा।

Back to top button