MP Board Exam Results 2024: मध्य प्रदेश बोर्ड के नतीजे आज होंगे जारी… यहाँ देखें सबसे पहले रिजल्ट

एमपी बोर्ड रिजल्ट 2024 10th और 12th के नतीजे आज बुधवार शाम 4:00 बजे जारी होगा।

इमेज क्रेडिट: सोशल मीडिया

एमपी बोर्ड 12वी रिजल्ट को लेकर ऑफिशियल सूचना जारी हो चुकी है और आज शाम 4:00 बजे एमपी बोर्ड 12वी कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा इस बार लगभग 7 लाख से भी अधिक विद्यार्थियों ने 12वीं की बोर्ड परीक्षा दी है और सभी विद्यार्थियों को आज ही अपना रिजल्ट ऑफिशल वेबसाइट पर देखने को मिलेगा।

मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी करने को लेकर सभी तैयारियां कर ली है अब प्रेस कॉन्फ्रेंस करके रिजल्ट को जारी कर दिया जाएगा विभिन्न वेबसाइटस जो की रिजल्ट को चेक करने को लेकर उपलब्ध है उनमें से किसी भी वेबसाइट पर पहुंचकर और पूछी जाने वाली जानकारी को दर्ज करके आप अपना रिजल्ट देख सकेंगे और उसे अपने डिवाइस में भी डाउनलोड कर सकेंगे।

10 लाख ने कक्षा 12वीं, 7.48 लाख ने दी थी कक्षा 10वीं की परीक्षा
इस साल 10वीं की परीक्षा 5 फरवरी को शुरू हुई और 28 फरवरी 2024 तक चली थी। 12वीं की परीक्षा 6 फरवरी को शुरू हुई और 5 मार्च को समाप्त हो गई थी। इस साल 12वीं की परीक्षा में 9,92,101 छात्र-छात्राएं और 10वीं की परीक्षा में 7,48,238 छात्र-छात्राएं शामिल हुए। पिछले साल एमपी बोर्ड की 12वीं कक्षा का रिजल्ट 55.28% और 10वीं कक्षा के परिणाम 63.29% रहे थे।

इमेज क्रेडिट: सोशल मीडिया

ऐसे देख सकेंगे रिजल्ट
एमपी बोर्ड 10वीं के परिणाम चेक करने के लिए-

स्टेप 1- अपने फोन के मैसेज ऐप में MPBSE10/12 Roll Number टाइप करें।
स्टेप 2- अब इस मैसेज को 56263 पर भेज दें।
स्टेप 3- एमपी बोर्ड 10वीं/ 12वीं रिजल्ट 2024 आपके मोबाइल नंबर पर एसएमएस के जरिए भेज दिया जाएगा।
स्टेप 4- फ्यूचर रेफरेंस के लिए MPBSE Result 2024 को सेव कर लें।

किन वेबसाइट्स पर चेक कर सेकेंगे परिणाम –

  • mpresults.nic.in
  • mpbse.mponline.gov.in
  • mpbse.nic.in

MP Board Result 2024 on Digilocker
एमपी बोर्ड रिजल्ट डिजिलॉकर से कैसे चेक करें? एमपी बोर्ड वेबसाइट क्रैश होने पर स्टूडेंट्स डिजिलॉकर के जरिए भी मध्य प्रदेश बोर्ड 10वीं,12वीं रिजल्ट चेक कर सकते हैं-

स्टेप 1- डिजिलॉकर वेबसाइट digilocker.gov.in या डिजिलॉकर ऐप पर जाएं।
स्टेप 2- फिर उस लिंक पर जाएं, जहां रजिस्टर लिखा हो।
स्टेप 3- अगर आपने अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं किया है तो सबसे पहले यह काम कर लें। स्टेप
4- वहां मोबाइल नंबर एंटर कर जारी पर क्लिक करें।
स्टेप 5- अब अपनी आइडेंटिटी को ऑथेंटिकेट करें और पंजीकृत नंबर पर भेजा गया ओटीपी दर्ज करें।
स्टेप 6- अपना 12 डिजिट का आधार कार्ड नंबर एंटर करें।
स्टेप 7- अब MPBSE Result पेज पर जाएं।
स्टेप 8- वहां MPBSE रोल नंबर और जन्म तिथि जैसे अनिवार्य क्रेडेंशियल्स एंटर करें।
स्टेप 9- आपकी स्क्रीन पर MPBSE Result 2024 डिसप्ले हो जाएगा।
स्टेप 10- एमपी बोर्ड रिजल्ट 2024 डाउनलोड कर लें। आप चाहें तो फ्यूचर रेफरेंस के लिए उसका एक प्रिंटआउट भी निकालकर रख सकते हैं।

Back to top button