OTT PLATFORM: नेटफ्लिक्स का खुलासा, जारी किया यूजर एंगेजमेंट डेटा रिपोर्ट?

Netflix को दुनिया का सबसे टॉप ओटीटी प्लेटफॉर्म माना जाता है। क्योंकि इस पर दुनिया भर के शोज और मूवी अवेलेबल हैं। दर्शकों को कई तरह के कंटेंट पसंद होते हैं, इसलिए नेटफ्लिक्स ने यूजर एंगेजमेंट के डेटा का खुलासा करते हुए बताया है कि यूजर्स ने कौन सा सीरीज़ ज्यादा देखी गई।

इमेज क्रेडिट : सोशल मीडिया

नेटफ्लिक्स ओटीटी प्लेटफॉर्म न केवल देश बल्कि दुनिया के टॉप ओटीटी प्लेटफॉर्म में से एक है। इस पर दुनिया भर के कई ऐसे शोज और मूवी अवेलेबल हैं जो दर्शकों को काफी पसंद आई हैं। दर्शकों को कई तरह के कंटेंट पसंद होते हैं, इसलिए नेटफ्लिक्स ने यूजर एंगेजमेंट के डेटा का खुलासा करते हुए बताया है कि यूजर्स ने कौन सा कंटेंट सबसे ज्यादा देखा है।

इमेज क्रेडिट : सोशल मीडिया

नेटफ्लिक्स का ‘व्हाट वी वॉच्ड ए नेटफ्लिक्स एंगेजमेंट रिपोर्ट‘ यह दर्शाता है कि भारतीय दर्शकों ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर किस तरह के कंटेंट को सबसे अधिक पसंद किया है। इस लिस्ट में, जो जनवरी से लेकर जून 2023 के बीच सबसे ज्यादा पसंद की गई फिल्मों और सीरीज़ की जानकारी है, जिसमे सिर्फ नौ हिंदी फिल्में और वेब सीरीज़ शामिल हैं। टॉप 400 की बात करें तो इस लिस्ट में ‘राणा नायडू’ वेब सीरीज़ ने 336वें स्थान पर अपनी जगह बनाई है, जो देखने में है कि यह किसी महत्वपूर्ण और पॉपुलर चरित्र को लेकर है।

नेटफ्लिक्स टॉप 10 वेब सीरीज

इमेज क्रेडिट : सोशल मीडिया

इसके अलावा, ‘चोर निकल के भागा’ 401वें स्थान पर है, जिसमें यामी गौतम और सनी कौशल नजर आते हैं। सिद्धार्थ मल्होत्रा की ‘मिशन मजनू’ 402वें स्थान पर है। इस सूची में अन्य हिंदी फिल्में और सीरीज़ भी शामिल हैं, जैसे कि ‘इंडियन मैचमेकिंग’, ‘मिसेज चटर्जी बनाम नॉर्वे’, ‘आरआरआर’ (हिंदी), ‘क्लास सीजन 1’, ‘तू झूठी मैं मक्कार’, और ‘शहजादा’।

टॉप ट्रेंडिंग सीरीज
नेटफ्लिक्स के ट्रेंडिंग लिस्ट में पहले नंबर पर ‘द नाइट एजेंट’ ने अपनी जगह बनाई है और इसे जून के अंत तक 812 मिलियन घंटे तक देखा गया है। इसके बाद, ‘गिन्नी एंड जॉर्जिया – 2’ और ‘द ग्लोरी’ सिर्फ हिंदी फिल्मों और सीरीज़ के अलावा भी सूची में शामिल हैं।

Back to top button