सॉफ्ट व सुंदर स्किन के लिए नहाने के पाने में मिलाएं ये चीजें, होगा फायदा

Soft & Glowing Skin

आज कल हर कोई अपनी लाइफ में इतना व्यस्त हो गया है कि उसके पास खुद के लिए समय नहीं है, लोग अपनी स्किन केयर रूटीन को भी फॉलो नहीं कर पा रहे है। ऐसे में हम आपको ऐसी टिप्स बता रहे हैं जिससे आप सुबह नहाने के समय में ही स्किन की देखभाल कर सकते हैं।

अच्छे रिलेक्सिंग बाथ के लिए आप अपने नहाने के पानी में घर में मौजूद कुछ चीजें मिला सकते हैं। तो चलिए जानते हैं उनके बारे में-

1-ऑलिव ऑयल

नहाने के पानी में ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें एंटी-एजिंग गुण और विटामिन ई और की भरपूर मात्रा होती है।

ये त्वचा के कोलेजन को बनाए रखने में मदद करता है। साथ ही स्किन को सॉफ्ट बनाता है। आप पानी में 5 बड़े चम्मच ऑलिव ऑयल मिला सकते हैं।

2-शहद

शहद स्किन के लिए काफी फायदेमंद होता है। ये प्राकृतिक स्वीटनर आपकी स्किन के छिद्रों को साफ करता है और शरीर को तेजी से मॉइस्चराइज करता है।

इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट गुण आपके शरीर को डिटॉक्स भी करने में मददगार होते हैं। पानी में एक कप शहद मिला सकते हैं। इससे नहाने के बाद आप दोबारा साफ पानी से शॉवर जरूर लें।

3-दूध

दूध से नहाने से डेड स्किव कोशिकाओं को हटाने, सनबर्न को शांत करने में मदद मिलती है। ये आपको एक चमकदार स्किन देने में भी मदद करता है। आप अपने नहाने के पानी में 1 कप दूध मिला सकती हैं।

4-दालचीनी

नहाने के पानी में डलने वाले इंग्रेडिएंट में ये अजीब हो सकता है, लेकिन बता दें कि नहाने के पानी में आप दालचीनी का इस्तेमाल कर सकते हैं। ये न केवल आपको सॉफ्ट स्किन देने में मदद करेगा बल्कि आप अरोमैटिक बाथ का लुफ्त भी उठा सकती हैं।  

Back to top button