शरीर में पानी की कमी होने से कम होता है एनर्जी लेवल, आती हैं ये समस्याएं

feeling tired

अक्सर हम थोड़ा सा काम करते ही थकान महसूस करने लगते हैं तो इस थकान की वजह शरीर में पानी की कमी होने से एनर्जी लेवल कम होना है। पानी की कमी होने से हम थकान महसूस कर सकते हैं। तो अगर आप तंदुरुस्त रहना चाहते हैं तो ज्यादा पानी पीएं और फ्रूट खाएं।

हमारा कम पानी पीना हमारे दिल के लिए हानिकारक हो सकता है। कम पानी पीने से बॉडी में डिहाइड्रेट हो जाती है, जिससे यूरीन और पसीना कम आने की परेशानी हो सकती है।

पानी की कमी से खून जम सकता है जिसकी वजह से दिल तक खून का संचार सुचारू रुप से नहीं हो पाता। आप अगर दिल के मरीज़ है तो पर्याप्त पानी पीएं। गर्मी में खीरा, तरबूज़ और खरबूज़ा खाएं ताकि बॉडी में पानी की कमी नहीं हो।

कम पानी के सेवन से जोड़ों में दर्द की संभावना ज्यादा होती है। पानी की कमी से जोड़ों की चिकनाहट कम होती चली जाती है और यह दर्द का कारण बनने लगता है।

कम पानी पीने से हमारे चेहरे की रौनक खो जाती है। त्वचा में झुर्रियां, मुहांसे, दाग और रूखापन आ जाता है और चेहरा भुझा हुआ दिखता है। इस मौसम में आप जितना हो सके, उतना पानी और लिक्विड पदार्थों का सेवन करें। साथ ही हरी सब्जियां और फल खाएं।

विशेषज्ञों की मानें तो सही मात्रा में पानी पीने से शरीर से विषाक्त पदार्थ मल-मूत्र के जरिये बाहर निकल जाते हैं। आप पर्याप्त मात्रा में पानी पीएंगे तो गैस और कब्ज की समस्या से भी निजात मिलेगी और मोटापा भी कंट्रोल में रहेगा।

पानी हमारे पाचन तंत्र पर काफी प्रभाव डालता है। गर्मी में पानी की कमी से पेट खराब होने और पेट में दर्द रहने जैसी समस्याएं हो सकती हैं, इसलिए भरपूर मात्रा में पानी पीएं।

Back to top button